भारत की अमेरिका को दो टूक- हमें नहीं चाहिए F-35 अपने जिगरी यार पर भरोसा!
India-USA Defence Deal: भारत पिछले कुछ दशकों में फाइटर जेट और अन्य तरह के डिफेंस डील के लिए वेस्टर्न पावर पर भी भरोसा जताया है. इसमें अमेरिका और फ्रांस जैसे देश सबसे आगे है. रूस पर निर्भरता में कमी देखने को मिली है.
