कौन संभालेगा 240 लाख करोड़ वाला शापूरजी पलोनजी ग्रुप साइरस मिस्त्री के निधन से चिंता में निवेशक

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर साइरस मिस्त्री चार साल तक पद पर रहे और अक्टूबर 2016 में उन्हें अचानक ही पद से हटा दिया गया. अंदरूनी मतभेदों के बाद न सिर्फ मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाया गया, बल्कि खुद रतन टाटा ने कुछ समय के लिए इसकी कमान संभाली.

कौन संभालेगा 240 लाख करोड़ वाला शापूरजी पलोनजी ग्रुप साइरस मिस्त्री के निधन से चिंता में निवेशक
मुंबई. उद्योगपति साइरस मिस्त्री की अचानक मौत ने शापूरजी पलोनजी ग्रुप को दोहरा झटका दिया है. मिस्त्री के पिता और ‘बॉम्बे हाउस के फैंटम’ कहे जाने वाले पलोनजी शापूरजी मिस्त्री का भी इसी साल 28 जून को  निधन हो गया था. वे 93 साल के थे. अब साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन ने सबका ध्यान 157 साल पुराने कारोबारी समूह पर वापस ला दिया है, जिसकी कुल संपत्ति 2.40 लाख करोड़ रुपए है. निवेशक परेशान हैं कि समूह का उत्तराधिकारी कौन होगा? क्योंकि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि मिस्त्री के दो बेटों – फिरोज और जहान में से कोई भी कार्यभार संभालने के लिए तैयार है या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: TataFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 16:38 IST