भारत हथियारों का बाजार फ्यूजलाज निर्माण की तेज रफ्तार
भारत हथियारों का बाजार फ्यूजलाज निर्माण की तेज रफ्तार
INDIA DEFENCE INDUSTRIES: आत्मनिर्भर भारत के तहत प्राइवेट डिफेंस सेक्टर पर सरकार ने भरोसा जताया. फिलहाल उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए कोशिश भी तेज की गई है. दुनिया के तमाम बड़े हथियार निर्माता कंपनियों ने भी भारत पर अपना भरोसा जताया है. कई ऐसे उपकरण और अन्य जरूरी पार्ट अब वह भारतीय प्राइवेट कमंपनियों से ही बनवा रहे है. खास तौर पर एयरोस्पेस के क्षेत्र में. भारत में इस वक्त फाइटर, हेलिकॉप्टर, ड्रोन यहां तक की ट्रांसपोर्ट विमानों का उत्पादन हो रहा है. यही भविष्य में दुनिया की डिफेंस जरूरतों को भी पूरा करने की क्षमता रखेगा.