पाकिस्तान का पानी रोककर भारत बना रहा 5 प्रोजेक्ट क्या है इसकी खासियत
J&L Hydroproject : पाकिस्तान ने भारत पर आतंकी हमला किया तो पलटवार में सरकार ने उसका पानी रोक दिया. अब इस पानी का इस्तेमाल भारत अपने हाइड्रोप्रोजेक्ट को पूरा करने में कर रहा है. सरकार का प्लान है कि 3 साल में 5 प्रोजेक्ट को पूरा करके कमीशन करना है.
