5000 KM से आई खुफिया सूचना! IGI एयरपोर्ट पर पकड़ी 22 करोड़ की आटे जैसी गोलियां
IGI Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी आईजीआई पर आए दिन तस्करों को पकड़ा जाता है. ताजा मामला इथोपिया से आए एक व्यक्ति का है, जिसे इंटेलीजेंस के इनपुट पर पकड़ा और उसके पास से 22 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई.
तलाशी में क्या निकला
कस्टम अधिकारियों ने उस व्यक्ति और उसके लगेज की तलाशी शुरू की तो छुपाकर रखी गई 1,472 ग्राम आटे जैसी गोलियां निकलीं. एक पैकेट में लिपटे 70 सफेद कैप्सूल को देखते ही कस्टम अधिकारी चौंक उठे. उन्होंने आनन-फानन में नारकोटिक्स विभाग के एक्सपर्ट को बुलाया और गोलियों की जांच की. जांच में पता चला कि आटे जैसी दिखने वाली यह सफेद गोलियां दरअसल कोकीन हैं और इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जाती है.
अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा
नारकोटिक्स विभाग की जांच में कन्फर्म होने के बाद नवाला को सेक्शन 43(B) और NDPS एक्ट के तहत कस्टडी में ले लिया गया. उससे पूछताछ के बाद मादक पदार्थ बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ. आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर वरुण एन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.
कैसे मिली खुफिया जानकारी
ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि इंटेलीजेंस ने पहले ही चेताया था कि कोकीन की बड़ी खेप भारत में आने वाली है. इसकी जानकारी मिलते ही कस्टम अधिकारी अलर्ट हो गए और एयरपोर्ट पर जांच अभियान शुरू कर दिया गया. हम इसमें सफल हुए और 22 करोड़ से ज्यादा कीमत की कोकीन बरामद हुई है. मामले की जांच अभी जारी है और इससे जुड़े नेक्सस का पर्दाफाश किया जाएगा.
Tags: Business news, Drug Smuggling, IGI airport