हवा में क्यों अटक गई 337 यात्रियों की जान टेकऑफ करते ही क्यों लैंड हुआ विमान
हवा में क्यों अटक गई 337 यात्रियों की जान टेकऑफ करते ही क्यों लैंड हुआ विमान
Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया के एक विमान में उस वक्त खलबली मच गई, जब उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. जी हां, मुंबई के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 (बोइंग 777-300ER) को तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा. विमान को सुबह 7:47 बजे सुरक्षित तरीके से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. उस वक्त विमान में 337 यात्री सवार थे.