VIDEO: सच सुनने के लिए तैयार रहें जब अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष को फटकारा
VIDEO: सच सुनने के लिए तैयार रहें जब अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष को फटकारा
लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर जब ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रख रहे थे, उसी दौरान विपक्ष हंगामा करने लगा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीच में आना पड़ा. उन्होंने विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा कि बैठकर बातें करना बहुत आसान है, सच सुनने के लिए तैयार रहें. अमित शाह ने कहा कि आपको देश के विदेश मंत्री की बातों पर भरोसा नहीं, बल्कि विदेशियों पर यकीन.विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर अडिग है, खासकर जब यह पाकिस्तान से शुरू होता है. उन्होंने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरराष्ट्रीय दबाव की कोई भूमिका थी. भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.इस ऑपरेशन से भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन का सैन्य संघर्ष हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश की. हालांकि, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर युद्धविराम की बात की, जिससे स्थिति शांत हुई. जयशंकर ने बताया कि भारत ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन की भूमिका को बार-बार उजागर किया है.