लखनऊ नहीं यूपी के इस शहर में बनेगी पहली ग्रीन रोड क्या है इसकी खासियत
लखनऊ नहीं यूपी के इस शहर में बनेगी पहली ग्रीन रोड क्या है इसकी खासियत
Green Road in UP : प्रदेश की पहली ग्रीन रोड राजधानी लखनऊ में नहीं, बल्कि यहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित शहर में बनेगी. इस सड़क को बनाने का ठेका भी दिया जा चुका है और जून, 2026 तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. इसके साथ 14 अन्य शहरों में भी ग्रीन रोड बनाई जाएगी, जिसमें लखनऊ भी शामिल होगा.
हाइलाइट्स यूपी में पहली ग्रीन रोड मेरठ शहर में बनाई जाएगी. इसके अलावा 14 अन्य शहरों में भी बनाने की तैयारी है. इस सड़क पर वाहन के साथ साइकिल और पैदल वाले भी चलेंगे.
नई दिल्ली. यूपी में पहले ग्रीन रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया गया है. यह प्रदेश की पहली ऐसी सड़क होगी जिस पर कार-बाइक के साथ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता बनाया जाएगा. चीफ मिनिस्टर ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत इस रोड को बनाया जाएगा. इसके लिए शहर का चुनाव भी कर लिया गया है. आपको बता दें कि यह सड़क राजधानी लखनऊ में नहीं बनाई जा रही, बल्कि इससे सैकड़ों किलोमीटर दूर एक शहर में बनेगी.
दरअसल, अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी ने इसके लिए मेरठ शहर का चुनाव किया है. पश्चिमी यूपी के औद्योगिक शहर मेरठ में 2.15 किलोमीटर लंबा ग्रीन रोड बनाया जाएगा. यह प्रदेश की पहली ऐसी सड़क होगी जिसका इस्तेमाल वाहन चलाने से लेकर साइकिल और पैदल चलने वाले भी कर सकेंगे. इसे बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. आपको बता दें कि अभी तक ऐसी सड़क नोएडा या ग्रेटर नोएडा में भी नहीं बनाई गई है.
ये भी पढ़ें – ATM मशीन है या बैंक का ब्रांच? अकाउंट खोलने, क्रेडिट कार्ड अप्लाई, लोन से लेकर FD तक होंगे सभी काम
कहां से कहां तक बनेगी सड़क
यह सड़क गांधी आश्रम से तेज गढ़ी के बीच बनाई जाएगी. मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क को 2 साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा. मेरठ अथॉरिटी के डिप्टी सीईओ अरविंद कुमार जैन का कहना है कि इस सड़क को जून, 2026 तक तैयार कर लिया जाएगा. यह पहली ऐसी सड़क होगी सभी तरह के राहगीरों को सुविधा उपलब्ध कराएगी.
14 और शहरों को होगा चुनाव
मेरठ में प्रोजेक्ट शुरू करने के साथ ही प्रदेश के 14 और शहरों में इस तरह की ग्रीन रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा. इसमें लखनऊ का नाम भी शामिल किया जाएगा. एजेंसी इन शहरों का नाम जल्द फाइनल करेगी और सभी शहर में सड़क का निर्माण कार्य जून, 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसका मतलब है कि अगले 2 साल में यूपी के 15 शहरों को ग्रीन सड़क को तोहफा मिल जाएगा.
कौन करेगा इसकी देखरेख
शहरों में सड़क की चौड़ाई के हिसाब से उसकी देखरेख करने वाली एजेंसियों की जिम्मेदारी तय की जाती है. अगर किसी सड़क की चौड़ाई 45 मीटर से ज्यादा है तो उसे बनाने और देखरेख का जिम्मा पीडब्ल्यूडी को दिया जाता है. इसी तरह, 10 मीटर से कम चौड़ाई वाली सड़कों का निर्माण सीएम नगर सृजन योजना या पंडित दीनदयाल अर्बन डेवलपमेंट स्कीम के तहत किया जाता है. 10 से ज्यादा और 45 मीटर से कम चौड़ी सड़कों को बनाने का काम सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत किया जाता है.
Tags: Business news, CM Yogi Adityanath, Expressway New Proposal, Road SafetyFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed