सूखे की दहलीज पर झारखंड हेमंत सोरेन सरकार किसानों के लिए कर सकती है पैकेज का ऐलान

Jharkhamd News: झारखंड में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार धीमी रही है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश होने से किसानों को आंशिक तौर पर राहत मिलने की उम्‍मीद जरूर जताई जा रही है, लेकिन प्रदेश में अभी तक सामान्‍य औसत बारिश नहीं हुई है. इसका असर खासकर धान की फसल पर दिखाई दे रहा है.

सूखे की दहलीज पर झारखंड हेमंत सोरेन सरकार किसानों के लिए कर सकती है पैकेज का ऐलान
रांची. भारतीय मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्‍य रहने की उम्‍मीद जताई थी. IMD के पूर्वानुमान के उलट पूर्वी भारत में इस बार अभी तक औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. झारखंड में अभी तक औसत से काफी कम बारिश हुई है. पिछले 3 द‍िनों से लगातार हो रही बारिश से इस गैप में कुछ कमी आई है. मौसम विभाग ने आने वाले 4-5 दिनों तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना जताई है. अभी तक औसत से कम बारिश होने के कारण पूरे सूबे में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस सीजन में धान की खेती व्‍यापक पैमाने पर की जाती है और इसके लिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी की जरूरत होती है. ऐसे में बारिश कम होने की वजह से फिलहाल धान की खेती के रकबे में काफी कमी दर्ज की जा रही है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की बैठक में भी इस मसले को उठाया था. गौरतलब है कि इस बैठक की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रदेश में सूखे की हालात का जायजा लेने के लिए झारखंड के कृषि विभाग सर्वे कराया जा रहा है. कृषि विभाग में निदेशक निशा उरांव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट 18 अगस्‍त तक आ जाएगी. इसके बाद सरकार किसानों के लिए पैकेज की घोषणा करेगी. ‘इंडियर एक्‍सप्रेस’ से बात करते हुए निशा उरांव ने बताया कि झारखंड सरकार 2 मोर्चों पर काम करेगी. पहला यह कि किसानों को होने वाले नुकसान को कैसे पूरा किया जाए और सूखे के लिए किस तरह की योजना तैयार की जाए. दूसरा यह कि सूखे की वजह से होने वाले खाद्यान्‍नों की कमी की समस्‍या से कैसे निपटा जाए. उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी. इससे पहले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि सर्वे के माध्‍यम से सूखे की स्थिति का आकलन किया जाएगा. साथ ही किसानों की हालत के बारे में भी पता लगाया जाएगा. आपके शहर से (रांची) झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग Jharkhand: रांची एयरपोर्ट धमकी मामले में सामने आया IPL सट्टा कनेक्शन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटीं रांची, दमदार स्वागत आंगन में अचानक से धंस गई जमीन, बाल-बाल बचे लोग; टिस्‍को पर लग रहे गंभीर आरोप मर गयी इंसानियत! क्रशर से कटा मजदूर का हाथ तो इलाज कराने की जगह संचालक हुआ फरार  अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, ₹50 लाख के साथ हुए थे गिरफ्तार हेमंत सोरेन के बेटे और भतीजे ने झारखंड के पारंपरिक परिधानों में किया रैंप वॉक, लोगों ने खूब बजाईं तालियां Jharkhand Rain Update: झारखंड में 72 घंटों से झमाझम बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज  Raksha Bandhan 2022: झारखंड में रक्षाबंधन पर राखी और गिफ्ट का कारोबार पहुंचा 300 करोड़ के पार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झारखंड बीजेपी का अनोखा गिफ्ट, जानकर खुश हो जाएंगे बेरोजगार! इस व्यक्ति ने भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की ले रखी थी नागरिकता, कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा हुआ खुलासा जनजातीय महोत्सव में बोले भूपेश बघेल, झारखंड-छत्तीसगढ़ से मिलता है देश को ऊर्जा और ऑक्सीजन झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब रांची खूंटी गढ़वा गिरिडीह गुमला चतरा कोडरमा जमशेदपुर जामताड़ा दुमका देवघर धनबाद पश्चिमी सिंहभूम पलामू पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम बोकारो रांची रामगढ़ लातेहार लोहरदगा सराईकेला-खरसांवा साहेबगंज सिमडेगा हजारीबाग ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 14:33 IST