यूपी के 7 टोल बूथ होंगे फ्री नहीं वसूला जाएगा पैसा कब से मिलेगी सुविधा
यूपी के 7 टोल बूथ होंगे फ्री नहीं वसूला जाएगा पैसा कब से मिलेगी सुविधा
UP Toll Free : यूपी सरकार के अनुरोध पर केंद्र और एनएचएआई ने प्रदेश के 7 टोल बूथ को फ्री करने का फैसला किया है. इन टोल बूथ पर पूरे 45 दिनों तक वाहन चालकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. इसका मकसद महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत देना है.
नई दिल्ली. आपके पास भी कार है तो एक चीज सबसे ज्यादा दुखी करती होगी, टोल टैक्स. देश में जितने अच्छे हाईवे और एक्सप्रेसवे बनते जा रहे हैं, उतना ही ज्यादा अब टोल टैक्स भी देना पड़ता है. लेकिन, यूपी आने-जाने वालों के लिए अब अच्छी खबर है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द प्रदेश के 7 टोल बूथ को फ्री कर देगी और यहां से गुजरने वालों से एक भी पैसा नहीं वसूला जाएगा. यह 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों के हैं, जिन पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. जाहिर है कि इन बूथों से गुजरने वालों की जेब अब ढीली नहीं होगी.
यूपी सरकार यह फैसला प्रयागराज में जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के मद्देनजर लेने वाली है. यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज तक जाने वाले सभी टोल बूथ को फ्री कर दिया जाएगा. प्रयागराज में प्रवेश करने वाले किसी भी टोल बूथ पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इसे लेकर एनएचएआई ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में करोड़ों लोग आएंगे. ऐसे में टोल बूथ फ्री होने से काफी राहत होगी.
ये भी पढ़ें – जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी 11 किलोमीटर लंबी सुरंग! सीधे जुड़ेंगे देश के 3 कोने, क्या है पूरा प्लान?
45 दिन तक नहीं लिया जाएगा टैक्स
यूपी सरकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और इस दौरान यूपी के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे. इन बूथ पर टोल फ्री एंट्री 13 जनवरी को शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी. यानी इन तारीखों के भीतर अगर आप प्रयागराज में एंट्री करते हैं तो किसी भी तरफ से जाएंगे, टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं.
कौन-कौन से टोल होंगे फ्री
प्रयागराज में एंट्री करने वाले 7 टोल बूथ अलग-अलग दिशा और जिलों में बने हैं. इसमें वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगेरी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा. यहां यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा.
किन वाहनों को मिलेगी सुविधा
महाकुंभ के दौरान टोल फ्री किए जाने वाले 7 बूथों पर सभी वाहनों को मुफ्त एंट्री नहीं दी जाएगी. एनएचएआई का कहना है कि सिर्फ पर्सनल वाहनों को ही फ्री एंट्री की छूट दी जाएगी. ऐसे कॉमर्शियल वाहन जिन पर माल लदा होगा, उन्हें टोल देना पड़ेगा. सरिया, बालू, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लदे वाहनों से टोल वसूला जाएगा. केंद्र सरकार ने टोल बूथ को फ्री करने का फैसला यूपी सरकार के अनुरोध पर लिया है.
Tags: Business news, Highway toll, Toll plazaFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 20:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed