मिर्जापुर: अनुप्रिया जीतेंगी या सपा से रमेश बिंद पलटेंगे बाजी रहेगी नजर
मिर्जापुर: अनुप्रिया जीतेंगी या सपा से रमेश बिंद पलटेंगे बाजी रहेगी नजर
Mirzapur Lok Sabha Chunav Result 2024: मिर्जापुर सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, सपा से रमेश बिंद और अपना दल-कमेरावादी के दौलत सिंह पटेल समेत दस उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं.
Mirzapur Lok Sabha Chunav Result 2024: मिर्जापुर भारत के उत्तर प्रदेश का एक शहर और जिले का मुख्यालय भी है. पर्यटन की दृष्टि से मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक वातावरण बरबस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. मिर्जापुर में स्थित विंध्याचल धाम भारत के प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थलों में से एक है. इसके अलावा सीताकुण्ड, लाल भैरव मंदिर, मोती तालाब, टांडा जलप्रपात, विल्डम फॉल झरना, तारकेश्वर महादेव, महा त्रिकोण, शिवपुर, चुनार किला, गुरुद्वारा गुरु दा बाघ और रामेश्वर, देवरहा बाबा आश्रम, अड़गड़ानंद आश्रम व अन्य छोटे बड़े जल प्रपातों आदि के लिए मशहूर है.
मिर्जापुर लोकसभा सीट में पांच विधानसभा- मिर्जापुर सदर, चुनार, मझवा, मड़िहान और छानबे हैं. मिर्जापुर सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, सपा से रमेश बिंद और अपना दल-कमेरावादी के दौलत सिंह पटेल समेत दस उम्मीदवार चुनाव मैदान हैं. मिर्जापुर से बसपा प्रत्याशी मनीष कुमार तिवारी हैं. दरअसल सपा ने मिर्जापुर से अपने उम्मीदवार को बदलकर रमेश बिंद को टिकट दिया. पहले सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया था. मगर भदोही से मौजूदा सांसद रमेश बिंद ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी को छोड़ दिया. वह सपा शामिल हो गए थे. ऐसे में सपा ने रमेश बिंद को मिर्जापुर से चुनावी मैदान में उतार दिया.
मिर्जापुर लोकसभा सीट में कुल 1903640 वोटर हैं. पुरुष वोटरों की संख्या 998023 है और महिला वोटर 905548 हैं. मिर्जापुर जनपद में एक जून को वोटिंग हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर से अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने 5,91,564 वोट हासिल करके सपा के उम्मीदवार राम चरित्र निषाद को हराया था. निषाद को 3,59,556 वोट मिले थे.जबकि तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को 91,501 वोट मिले थे.
Tags: 2024 Loksabha Election, Lok Sabha Election Result, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 08:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed