RJ सिमरन की मौत की वजह क्‍या है पॉपुलर फेस ने अचानक कैसे ले ली अंतिम विदाई

RJ Simran Death News: लोकप्रिय RJ सिमरन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका शव गुरुग्राम के सेक्‍टर-47 स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

RJ सिमरन की मौत की वजह क्‍या है पॉपुलर फेस ने अचानक कैसे ले ली अंतिम विदाई
गुरुग्राम. मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) सिमरन का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. उनकी उम्र महज 25 साल थी और वह फ्रीलांस RJ के तौर पर काम कर रही थीं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनके 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स थे. उनके असमय निधन की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौर गई है. पुलिस ने बताया कि RJ और सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर सिमरन सिंह जम्‍मू-कश्‍मीर की रहने वाली थीं. उन्‍हें ‘जम्‍मू की धड़कन’ भी कहा जाता था. अब सवाल उठता है कि इतनी कम उम्र में RJ सिमरन की मौत कैसे हुई? किन वजहों से वह महज 25 साल की आयु में ही दुनिया को अलव‍िदा कह दिया? Tags: Crime News, Gurugram news, Haryana newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 19:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed