जब एयरपोर्ट लगा महकने तो CISF को हुआ शक कई बैग खोले गए जब आई इनकी बारी तो…

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का चेकइन एरिया अचानक एक प्‍यारी सी खुशबू से सराबोर हो गया. क्‍या पता था कि यह खुशबू किसी साजिश का नतीजा हो सकती है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे... 

जब एयरपोर्ट लगा महकने तो CISF को हुआ शक कई बैग खोले गए जब आई इनकी बारी तो…
Delhi Airport: दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल थ्री अचानक एक प्‍यारी सी खुशबू से महकने लगा. एक बैग से आ रही इस प्‍यारी सी खुशबू ने अपने इर्द गिर्द मौजूद हर शख्‍स का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान भी इस प्‍यारी सी खुशबू के आकर्षण से बच नहीं सके. वहीं, यह खुशबू जैसे ही सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस टीम के नाक में पहुंची, उनके दिगाम में एक अजीब सा शक घर कर गया. जिसके बाद, सीआईएसएफ के जवानों उस बैग की तलाश शुरू कर दी, जिससे यह खूशबू आ रही थी.    एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एक लंबी कवायद के बाद सीआईएसएफ के जवान उस बैग को खोजने में कामयाब रहे, जिससे यह प्‍यारी सी खूशबू आ रही थी. जिसके बाद, जिस यात्री के पास यह बैग था, उसे रैंडम सिक्‍योरिटी प्‍वाइंट में लाया गया. एक्‍स-रे के दौरान, बैग के भीतर दो वुडेन लॉग्‍स जैसी आकृति नजर आई. इसके बाद, इस यात्री को चेक-इन सहित एयरपोर्ट की अन्‍य प्रक्रियों के लिए भेज दिया गया. इस यात्री ने जैसे ही चेक-इन और इमीग्रेशन की प्रक्रिया पूरी, उसे एक बार फिर जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया.  यह भी पढ़ें: पल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान… जब रनवे पर सामने आ गए थे दो विमान, जानें क्‍या था वह पूरा सीन… मुंबई एयरपोर्ट की ही तरह कुछ साल पहले लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे. पायलट्स की तमाम कोशिशों के बावजूद इस हादसे को रोका नहीं जा सका और पल पर में 583 यात्रियों की जान चली गई. क्‍या था यह पूरा मामला और कैसा था सीन, जानने के लिए क्लिक करें. एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इस यात्री को आगे की जांच के लिए डिपार्चर कस्‍टम के दफ्तर में लाया गया. इसके बाद, कस्‍टम अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की टीम ने इस बैग को खुलवाया. बैग के भीतर लाल रंग की दो वुडेल लॉग्‍स बरामद किए गए. जांच के दौरान, कस्‍टम अधिकारियों ने भी इन दोनों वुडेन लॉग्‍स को लेकर संदेह जाहिर किया. इसके बाद, सीआईएसएफ ने वुडेल लॉग्‍स की जांच के लिए फॉरेस्‍ट ऑफिसर्स से संपर्क किया. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान, फॉरेस्‍ट ऑफिसर्स ने यह कंफर्म किया कि बरामद की गई वूडेन लॉग्‍स लाल चंदन हैं.  यह भी पढ़ें: इंडिगो ने लैंडिंग में कर दी जल्‍दबाजी या एयर इंडिया के टेकऑफ में हुई देरी, किसकी गलती से टकराने वाले थे दोनों विमान… मुंबई एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराते-टकराते बच गए. इस घटना में सैकड़ों मुसाफिरों की जिंदगी दांव पर लग गई. इस घटना के लिए कौन था असल जिम्‍मेंदार, जानने के लिए क्लिक करें. सीआईएसएफ के प्रवक्‍ता के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट से बरामद की गई लाल चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, लाल चंदन की लकड़ी लेकर जा रहे यात्री की पहचान गुयेन थान तुंग के रूप में हुई है, जो वियतनाम के नागरिक हैं. वह फ्लाइट संख्‍या VJ-972 से हनोई के लिए रवाना होने वाले थे. वहीं, आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी यात्री को बरामद की गई लाल चंदन की लकड़ी के साथ फॉरेस्‍ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. Tags: Airport Diaries, Airport Security, CISF, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed