क्‍या राहुल गांधी की बढ़ेंगी मुश्क‍िलेंबयान पर स्‍पीकर ले सकते हैं बड़ा फैसला

लोकसभा में बयानबाजी पर राहुल गांधी की मुश्क‍िलें बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री क‍िरेन रिजीजू ने लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. उधर, इस पर सियासत भी तेज हो गई है.जानें पूरा मामला आख‍िर है क्‍या..

क्‍या राहुल गांधी की बढ़ेंगी मुश्क‍िलेंबयान पर स्‍पीकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
नई दिल्‍ली, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्क‍िलें बढ़ सकती हैं. संसद में उनके बयानों को लेकर सियासत गर्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री क‍िरेन रिजीजू ने लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है. कहा जा रहा है क‍ि लोकसभा अध्‍यक्ष से भी उनके कई बयानों को लेकर श‍िकायत की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है. राहुल गांधी ने राष्‍ट्रपति‍ के अभ‍िभाषण पर चर्चा के दौरान हिंदू, हिंसक, श‍िव, शंकर और कई ऐसे धार्मिक शब्‍दों का इस्‍तेमाल क‍िया था. उधर, कांग्रेस उनके इस बयान को सही ठहरा रही है. यहां तक क‍ि प्र‍ियंका गांधी ने भी कहा क‍ि राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा. संसद में स्‍पीच के दौरान राहुल गांधी ने कहा था- जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. पीएम मोदी ने भी इस पर उन्‍हें टोकते हुए कहा था क‍ि पूरा ह‍िन्‍दू समाज कभी हिंसक नहीं हो सकता. गृह मंत्री अमित शाह ने भी कड़ी आपत्‍त‍ि जताई थी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की थी. निश‍िकांत दुबे ने कहा, संविधान कहता है कि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म को जोड़कर हिंसावादी नहीं कह सकता है. ये देश संविधान से चलता है. इनको माफी मांगनी चाहिए. ये संविधान की बात करते हैं. चिराग पासवान ने क्‍या कहा… राहुल के बयान के बाद सियासत गर्मा गई. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, कोई भी शिव भक्त इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. आप लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. विपक्ष के नेता के तौर पर अगर आपको बात रखनी है तो आप तथ्यों के साथ कीजिए. आपने सिर्फ सदन को भ्रमित करने का काम किया। सिर्फ गलत बयानबाजी करके सदन को भ्रमित किया. मैं गृह मंत्री और स्पीकर का धन्यवाद करूंगा जिन्होंने उनको सत्यापन के लिए बाध्य किया. प्र‍ियंका गांधी ने क्‍या कहा… बीजेपी नेताओं के जोरदार हमले का प्रियंका गांधी ने जवाब दिया. कहा, हम हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने(राहुल गांधी) स्पष्ट बोला है, उन्होंने भाजपा के बारे में बोला है, भाजपा के नेताओं के बारे में बोला है. कांग्रेस महासच‍िव केसी वेणुगोपाल ने कहा, मुझे नहीं पता कि उन्हें (भाजपा को) क्या हुआ… राहुल गांधी ने बताया कि असली हिंदू कौन है… भाजपा हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए करती है. राहुल गांधी का भाषण बहुत स्पष्ट था… लोग भी टीवी की तरफ देख रहे हैं. उन्हें पता है कि राहुल गांधी कैसे बोल रहे हैं.. Tags: BJP, Lok Sabha Speaker, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 17:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed