UP पुलिस और अब NEET पेपर लीक का यूपी कनेक्शन बिहार वाले भी देते हैं साथ

NEET paper leak case Update : पूरे देश में NEET पेपर लीक मामले से नाराजगी देखी जा रही है. अब इस मामले में पुलिस सूत्रों से अहम और बड़ी जानकारी मिली है. पुलिस का दावा है कि इस पेपर लीक करने में रवि अत्री गैंग का नाम सामने आया है. हालांकि मास्‍टरमाइंड रवि अत्री फिलहाल मेरठ जेल में बंद है.

UP पुलिस और अब NEET पेपर लीक का यूपी कनेक्शन बिहार वाले भी देते हैं साथ
पटना. पुलिस सूत्रों ने NEET पेपर लीक केस में नया अपडेट देते हुए कहा है कि इस कांड में रवि अत्री गैंग का नाम सामने आया है. मेरठ जेल में बंद रवि अत्री ग्रेटर नोएडा के लिम्का गाँव का रहने वाला है. ऐसा बताया जाता है कि रवि अत्री MBBS का ड्राप आउट स्टूडेंट है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रवि अत्री 2007 में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कोटा गया था. यहां वह गैंग के संपर्क में आ गया और सॉल्वर बन गया था. इसके बाद से यह पेपर लीक कराने में अहम भूमिका निभाने लगा. सूत्रों की मानें तो रवि अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सका. सॉल्वर बन जाने के कारण वह गैंग में सक्रिय था. पढ़ाई पूरी होने से पहले ही पुलिस ने उसे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रवि अत्री कई प्रतियोगता परीक्षा का पेपर लीक करवा चुका है. ऐसा माना जाता है कि उसने UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, SBI स्टेनो परीक्षा, 2012 NEET PG परीक्षा समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराए थे. अतुल वत्स और संजीव मुखिया अपने बॉस के इशारे पर करते थे काम रवि अत्री के एक इशारे पर कई लोग काम करते थे. इसके दो ख़ास गुर्गा है एक का नाम है अतुल वत्स और दूसरा संजीव मुखिया. अतुल जहानाबाद का मूल निवासी है जबकि संजीव नालंदा का रहने वाला बताया जाता है. अतुल का नाम रवि अत्री ने UP पुलिस की कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले में लिया था. जबकि संजीव फ़रार चल रहा है. एक दिन पहले ही मिल गया था पेपर, अच्‍छे रटवाकर कराई थी तैयारी पुलिस सूत्रों से मिली पटना नालंदा बॉर्डर से पेपर लीक होने के क्लू मिले हैं. परीक्षा से ठीक एक दिन पहले सॉल्वर गैंग के हाथ प्रश्न पत्र आ गया था. राँची के एक बड़े मेडिकल कॉलेज के दस के क़रीब स्टूडेंट ने प्रश्नपत्र को हल किया. इसके बाद उसे पेपर लीक करने वाले लोगों ने व्हाट्सएप के जरिये पटना में अमित आनंद और नीतीश तक पहुँचाया. इन्‍हीं दोनों ने छात्र-छात्राओं को बुलाकर पेपर और आंसर देकर उसे रटवाया और अगले दिन सेंटर पहुंचाया. मगर इसकी जानकारी पटना पुलिस को हो गई और ये सभी गिरफ्तार कर लिए गए. Tags: Bihar new train, Bihar News, Bihar news today, Bihar police, NEET, Neet exam, Paper Leak, PATNA NEWS, Shocking news, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed