खुशखबरी 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्‍ली मेरठ RRTS स्टेशन कल से खुल रहा

Namo Bharat Train: आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका इंतजार किया जा रहा था मेरठ से रैपिड रेल रविवार से दौड़ना शुरू हो जाएगी. रविवार दोपहर 2:00 बजे से मेरठ साउथ स्टेशन से रैपिड रेल दौड़ना शुरू हो जाएगी. यात्रियों के लिए कल मेरठ साउथ स्टेशन खोल दिया जाएगा. अब साउथ मेरठ से दिल्‍ली का सफर 30 मिनट में पूरा होगा.

खुशखबरी 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्‍ली मेरठ RRTS स्टेशन कल से खुल रहा
मेरठ. रैपिड रेल रविवार से दौड़ना शुरू हो जाएगी. दोपहर 2:00 बजे से मेरठ साउथ स्टेशन से रैपिड रेल दौड़ना शुरू हो जाएगी. यात्रियों के लिए कल मेरठ साउथ स्टेशन खोल दिया जाएगा. यहां से दिल्‍ली तक का सफर करीब 30 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ पहुंच गई हैं. 42 किलोमीटर RRTS सेक्शन अब आम जनता के लिए चालू हो गया है. मेरठ साउथ RRTS स्टेशन कल दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा. इस 8 किलोमीटर सेक्शन के जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं. एनसीआरटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं. नमो भारत ट्रेन के संचालन और प्रबंधन का जिम्मा ‘डीबी-आरआरटीएस ऑपरेशंस इंडिया’ कंपनी संभालती है. नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस स्टेशन में यात्रियों की सहूलियत और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है. इसी कड़ी में अब आरआरटीएस स्टेशनों पर रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा शुरू की गई है. लोग किराए पर पॉवर बैंक लेकर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं. आप किसी भी प्लान का चयन करके पॉवर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं. इस्तेमाल करने के बाद किसी भी मशीन में इस पॉवर बैंक को वापिस किया जा सकता है. कई स्टेशनों पर पॉवर-बैंक की मशीनें भी लगाईं दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह ऐसी मशीनें इंस्टॉल की गई हैं, जहां पर आप इन पॉवर-बैंक को लौटा सकते हैं. अभी ये सुविधा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर दी जा रही है, जिसे जल्दी ही बाकी स्टेशनों पर शुरू करने की तैयारी है. इसके तहत कई स्टेशनों पर पॉवर-बैंक की मशीनें भी लगा दी गई हैं, बहुत जल्द इन मशीनों को निर्धारित स्थान पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा. कोच में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इंस्टॉल हैं नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी मिलती है. ट्रेन के प्रत्येक कोच में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इंस्टॉल किए गए हैं, जहां यात्री अपने फोन को चार्ज कर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. ट्रेन के प्रीमियम कोच में मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है. यात्रियों को प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर पीने के पानी व शौचालय की मुफ्त सुविधा मिलती है. हर रोज हिंदी व अंग्रेजी अखबार भी स्टेशन पर फ्री में मिलते हैं, जिसे ट्रेन में पढ़ने के लिए साथ ले जा सकते हैं. वहीं, महिला वॉशरूम में बच्चों के लिए डायपर चेंजिंग स्टेशन भी उपलब्ध हैं. इलेक्ट्रिक-वाहन के लिए चार्जिंग पोर्ट भी लगाए साहिबाबाद स्टेशन पर इलेक्ट्रिक-वाहन के लिए चार्जिंग पोर्ट भी लगे हैं. साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध है. स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था है. नमो भारत ट्रेन में भी व्हीलचेयर ले जाने के लिए अलग से जगह दी गई है. मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान ट्रेन में स्ट्रेचर ले जाने के लिए भी जगह है. प्रत्येक स्टेशन की लिफ्ट में भी स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा है. इसके साथ ही साहिबाबाद स्टेशन पर अमूल का बूथ भी शुरू किया गया है, जहां से यात्री अपनी जरूरत का खाने-पीने का सामान खरीद सकते हैं. इस तरह के अन्य कंपनियों के और भी स्टॉल आगे खोलने की योजना है. Tags: Delhi news today, Ghaziabad News, Indian Railway news, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 21:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed