बिल्कुल फ्री देसी अंदाज में अब हर छात्र बोलेगा फर्राटेदार अंग्रेजी
बिल्कुल फ्री देसी अंदाज में अब हर छात्र बोलेगा फर्राटेदार अंग्रेजी
Ballia News: बलिया के कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्षा एक से पांचवी तक अंग्रेजी में पढ़ाई नहीं किए थे. वह अंग्रेजी में कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास देते हैं. इस समय बच्चों की क्लास शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं प्रधानाचार्य ने क्या बताया.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद लाभकारी है. जी हां समर कैंप के दौरान सालों से फ्री में चलने वाली क्लास एक बार फिर शुरू हो चुकी है. जिसमें केवल आधार कार्ड लाकर इस फ्री क्लासेस में यूपी बोर्ड के छात्र/छात्राएं लाभ ले सकती हैं. हंसते खेलते चलने वाला यह क्लास छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सिखाता है. यही नहीं यहां इंग्लिश भी देसी अंदाज में सिखाई जाती है. जो अंग्रेजी सीखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आसान बन जाता है.
प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह प्रेमदेव ने कहा कि उनकी पढ़ाई किसानी करते हुए गृह जनपद से ही संपन्न हुई. वह एक से पांचवी तक तो अंग्रेजी का A नहीं जानता थे. कहीं न कहीं उस स्थिति से वह इसे जानते हैं. इसलिए जब गर्मी की छुट्टी में खाली होते हैं तो वह सुविधाविहीन या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अंग्रेजी का क्लास फ्री में प्रतिवर्ष चलाते हैं. यह क्लास अब शुरू हो चुकी है.
एक महीने तक चलती है फ्री क्लास
प्रसिद्ध कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य शशि कुमार सिंह प्रेमदेव ने लोकल 18 से कहा कि पिछले 2017 से गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुविधाविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अंग्रेजी का फ्री क्लासेस चलते आ रहे हैं. वह गर्मी की छुट्टियों में तमाम किस्म के समर कैंप लगाते हैं, लेकिन मेरा यह अनोखा समर कैंप होता है.
जानें कोचिंग चलने का समय और प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि यहां क्लास में बच्चे सुबह 8 बजे से (मशहूर कुंवर सिंह चौराहा से दो कदम आगे दाहिने बगल स्थित कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज) 90 मिनट एक क्लास में ग्रामर पढ़ाते हैं. ग्रामर में जो टेंस, वॉइस और नरेशन सबसे जरूरी 3 चैप्टर हैं, उसके बारे में देशी स्टाइल में वह मेरा टैगलाइन है, बिल्कुल सहज शैली में छात्र छात्राओं को पढ़ाने का प्रयास करते हैं. उस वक्त बच्चों पर कोई तनाव नहीं रहता है. यह अभियान हर साल चलता है. जहां केवल कोरोना काल में बंद रहा है.
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिलता है लाभ
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस चैनल के द्वारा जो भी खबरें उठाई जा रही है या चलाई जा रही है. वह कही न कही जन सरोकार और जनकल्याण से जुड़ी हुई हैं. बिजनेस आइडिया, सफलता की कहानी और शिक्षा से जुड़े हुए हर तथ्य से लोकल 18 युवाओं के लिए हितकर है. कहीं न कहीं लोकल 18 के द्वारा प्रसारित यह खबर भी सुविधाविहीन या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए लाभप्रद साबित होगा.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed