देश भर में विख्यात है यूपी के इस शहर की कारीगरी अपने हुनर से करते हैं कमाई

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश का वह जिला जहां की कारीगरी सैकड़ों वर्षों से देश भर में विख्यात है. फिर चाहे जरदोजी का कार्य हो या शिल्पकारी और कपड़ों की छपाई करने के लिए प्रयोग में आने वाले नक्काशीदर लकड़ी के डाई को तरासने का कार्य. इन कार्यों के अलावा भी फर्रुखाबाद में ऐसा हुनर है, जो इसको दूसरे जिलों से अलग बनाता है. यहां पर पिछले सैकड़ों वर्षों से टीन को अलग तरीके से तरासने के बाद आभूषण के बॉक्स, मेडिसिन बॉक्स और दूसरे सामानों को रखने के लिए स्पेशल और मजबूत बॉक्स तैयार करने का कार्य भी होता है.

देश भर में विख्यात है यूपी के इस शहर की कारीगरी अपने हुनर से करते हैं कमाई