बाढ़ में भी दुल्हनिया ले जाएंगे! नाव पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा लिए 7 फेरे

Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में बाढ़ की त्रासदी के बीच पूरे शाही अंदाज में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की तर्ज पर शान के साथ बारात पहुंची और शादी की सभी रस्में पूरी की गई.

बाढ़ में भी दुल्हनिया ले जाएंगे! नाव पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा लिए 7 फेरे
हाइलाइट्स यूपी का गोंडा जिला बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है, यहां घाघरा नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है ऐसे में एक दूल्हे ने अपना हौसला नहीं छोड़ा और पूरी तैयारी के साथ दुल्हन को लेने ससुराल पहुंच गया गोंडा. यूपी का गोंडा जिला बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. यहां घाघरा नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है और जिले के तरबगंज और कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के 18 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है तो वही मवेशियों का भी जीवन दुर्भर है. ऐसे में एक दूल्हे ने अपना हौसला नहीं छोड़ा और पूरी तैयारी के साथ दुल्हन को लेने ससुराल पहुंच गया. सिर पर शानदार पगड़ी और हाथ में तलवार लिए दूल्हा नाव में सवार होकर जानवासे पहुंच गया. पूरे शाही अंदाज में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की तर्ज पर शान के साथ बारात पहुंची और शादी की सभी रस्में पूरी की गई. भयानक बाढ़ में भी दूल्हा नाव से दुल्हन लेने पहुंचा और बाराती भी उसके साथ थे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं तरबगंज तहसील क्षेत्र के ब्यौंदा माझा गांव की जहां शादी की तारीख तय हो चुकी थी, लेकिन जुलाई के पहले हफ्ते में हुई जोरदार बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के चलते घाघरा का जलस्तर बढ़ गया और तमाम संपर्क मार्ग कट गए. संपर्क मार्गों के कट जाने की वजह से सड़क मार्ग से वाहन से जाना मुश्किल हो गया तब भी दूल्हे ने हौसला नहीं छोड़ा और तय तारीख यानी 11 जुलाई को नाव से दुल्हन लेने पहुंच गया. दूल्हे के नाव से जनवासे पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग रील बनाकर दूल्हे के हौसले की दाद दे रहे हैं. सच कहते है शादी का लडडू जो खाए वो पछताए जो ना खाए वो पछताए. ऐसे में यह दूल्हा शादी का लड्डू खाने ससुराल पहुंच गया और दुल्हन को साथ लेकर ही घर वापस आया. दरअसल, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लोपुर द्वितीय में माधव पुरवा के रहने वाले राम आसरे की बेटी की शादी सूरतगंज ब्लॉक के सैलक गांव के राघवराम से होनी तय थी. दोनों पक्षों ने सोचा था कि बारिश से पहले शादी हो जाएगी, लेकिन इस बार मानसून ने पहले ही कहर बरपा दिया. बाढ़ की चपेट में आने के बावजूद दूल्हा राघवराम अपनी बारात लेकर नाव से पहुंचा और अपनी दुल्हनिया को विदा करा लाया. Tags: Gonda news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed