यूपी की फेमस है ये मलाई लस्सी बनाने का तरीका भी है खास मुंबई-कोलकाता
लस्सी का स्वाद तो आपने लिया ही होगा. देश भर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग किस्म की लस्सी मिलती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं मिर्जापुर के अहरौरा में बनने वाली लस्सी की. मलाई से तैयार की जाने वाली इस लस्सी में क्या खास है वह भी बताएंगे.
