अयोध्या के इस मंदिर में 10 जुलाई तक VIP दर्शन बंद

गौरतलब है कि अयोध्‍या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग की सीढियो के चौडीकरण के चलते अब 10 जुलाई तक निकासी मार्ग बंद कर दिया है. लाखो की संख्‍या मे श्रद्धालुओ को बजरंगबली के दर्शन के लिए मुख्‍य प्रवेश मार्ग से ही दर्शन के लिए प्रवेश करना होगा.

अयोध्या के इस मंदिर में 10 जुलाई तक VIP दर्शन बंद
अयोध्या: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन कर रहे हैं. राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर में भी लंबी-लंबी लाइनों में राम भक्त पवन पुत्र हनुमान का आशीर्वाद ले रहे हैं लेकिन इसी बीच हनुमानगढ़ी मंदिर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आई है. हनुमानगढ़ी पंचायती अखाड़े ने एक बैठक किया जिसमें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि आज से और आगामी 10 जुलाई तक हनुमानगढ़ी पर सभी तरह के बीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा . गौरतलब है कि अयोध्‍या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग की सीढियो के चौडीकरण के चलते अब 10 जुलाई तक निकासी मार्ग बंद कर दिया है. लाखो की संख्‍या मे श्रद्धालुओ को बजरंगबली के दर्शन के लिए मुख्‍य प्रवेश मार्ग से ही दर्शन के लिए प्रवेश करना होगा साथ ही दर्शन के बाद उसी मार्ग से निकासी भी की जाएगी. इस दौरान वीआईपी दर्शन भी 10 जुलाई तक बंद रहेगें। महंत ने की भक्तों से ये अपील हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास ने भक्तों से बड़ी अपील करते हुए कहा कि 10 जुलाई तक मंगलवार और शनिवार के दिन वह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने ना आए यानी की इस दिन बड़ी भीड़ रहती है और भीड़ की वजह से हनुमानगढ़ी के महंत ने यह अपील की है .महंत संजय दास के अनुसार गर्भगृह इलाके में भी श्रद्धालुओ की भीड़ तेजी से बढ रही है जिससे बजरंग बली के संकरे बरामदे मे जग‍ह कम पड रही हैं.इस स्थित में इस इलाके में चौड़ीकरण 3 हिस्‍सों में किया जाएगा. इस इलाके में किनारे बने छोटे नरसिंह दुर्गा मंदिर और भरत मंदिर आदि को पीछे मंदिर की आखिरी दीवार तक सटा कर शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद गर्भगृह क्षेत्र मे श्रद्धालुओ के लिए काफी जगह मिल जाएगी. Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed