49 करोड़ की लागत से बनेगा यमुना रिवर फ्रंट जल्द शुरू होगा कार्य
49 करोड़ की लागत से बनेगा यमुना रिवर फ्रंट जल्द शुरू होगा कार्य
Yamuna River Front: मथुरा में वृंदावन के विकास के लिए यमुना रिवर फ्रंट योजना का 49 करोड़ रुपए से विकास किया जाएगा. जहां गोकुल से लेकर वृंदावन तक जल मार्ग बनाया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी होने वाली है.
निर्मल कुमार राजपूत/मथुरा: यूपी के मथुरा में सरकार विकास कार्यों पर लगातार जोर दे रही हैं. यहां करोड़ों रुपए की लागत विकास कार्यों की गंगा बहाई जा रही है. मथुरा में रिवर फ्रंट योजना के तहत विकास कार्य किया जाना है. ऐसे में 49 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट योजना का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर यमुना फ्रंट योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
करोड़ों की लागत से होगा घाटों का विकास
मथुरा के वृंदावन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबध्य है. यहां सरकार की कई योजनाएं मथुरा और वृंदावन के सौंदर्यीकरण के लिए चलाई जा रही हैं. मथुरा में कंस टीले तक यमुना रिवर फ्रंट का कार्य किया जाएगा. इस योजना में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. यमुना रिवरफ्रंट योजना के बारे में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सीईओ एस.बी सिंह ने दी.
सीईओ एस.बी सिंह ने बताया कि सरकार मथुरा और वृंदावन को लेकर काफी गंभीर है. मथुरा धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर हर दिन हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो, इसलिए सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने यमुना रिवर फ्रंट योजना के तहत धरातल पर इस योजना को उतरने की तैयारी पूरी कर ली है. इस योजना में लगभग 49 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे.
इस योजना से मिलेगा लोगों को रोजगार
सीईओ ने बताया कि इस योजना में घाटों का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां घूमने आने वाले लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. श्रद्धालुओं को जन सुविधा के साथ-साथ खाने पीने की सभी चीज एक ही जगह पर मिल जाएगी, ऐसा प्रयास किया जा रहा है. इस योजना से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ लोगों को रोजगार के भी साधन उपलब्ध होंगे.
लाइट और साउंड का आनंद ले सकेंगे लोग
विकास प्राधिकरण के सीईओ बताते हैं कि करीब 20 घाटों का इस रिवर फ्रंट योजना के तहत विकास किया जाएगा. जहां बंगाली घाट से लेकर कंस टीले तक जितने भी घाट हैं, उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. यहां आने वाले श्रद्धालु लाइट और साउंड का भरपूर आनंद ले सकेंगे.
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 09:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed