12वीं पास के लिए भारतीय वायु सेना में नौकरी अग्निवीर के लिए आवेदन शुरू

Indian Airforce Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. अग्निवीर वायु के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी अग्निवीर वायु बनना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

12वीं पास के लिए भारतीय वायु सेना में नौकरी अग्निवीर के लिए आवेदन शुरू
Indian Airforce Agniveer Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु की भर्तियां निकाली हैं. 12वीं पास अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को अग्निपथवायु की वेबसाइट पर इसकी पूरी डिटेल्‍स चेक कर लेनी चाहिए. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 है इसलिए जिन उम्‍मीदवारों को आवेदन करना हो. वह इस तारीख से पहले कर दें. बता दें कि अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा 18 अक्‍टूबर को होगी. Agniveer Vayu eligibility: क्‍या होनी चाहिए योग्‍यता अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ)/ संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है. Agniveer Vayu age limit: आयुसीमा क्‍या है? अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी का जन्‍म 3 जुलाई 2004 से पहले और 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो. इस तरह उम्‍मीदवार की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए. Agniveer Vayu jobs documents: कौन कौन से दस्‍तावेज अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करते समय अभ्‍यर्थियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी आदि का उपयोग करना होगा. Agniveer Vayu selection process: कैसे होगा सेलेक्‍शन अग्निवीर वायु के पदों पर सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फिर फिजिकल टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. Indian Airforce Agniveer Vayu apply: कैसे करें अप्‍लाई अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर लेटेस्‍ट वैकेंसी पर क्लिक करें. इसके बाद एयरफोर्स अग्निवीर वायु सेलेक्‍शन टेस्‍ट 2024 पर जाएं. यहां पर रजिस्‍टर करने का लिंक आएगा, जिसमें मांगी गई डिटेल्‍स भरें और रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. Tags: Agniveer, Indian air force, Indian Airforce, Indian army, Indian Army news, Indian Army RecruitmentFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed