होर्डिंग्स पर प्रचार के लिए अब नगर निगम लेगा इतने पैसे बढ़ेगी कमाई
होर्डिंग्स पर प्रचार के लिए अब नगर निगम लेगा इतने पैसे बढ़ेगी कमाई
Hoardings Advertising Rates: पुरानी दरें बहुत कम थीं, जिसके चलते पालिका को राजस्व प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी. पहले होर्डिंग्स के लिए 20 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर थी जिसे अब.......
रिपोर्ट- अंजू प्रजापति
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर की नगर पालिका ने विज्ञापन और प्रचार सामग्री के संबंध में एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत बैनर और पोस्टर लगाने की दरों में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले का उद्देश्य शहर में बढ़ते अवैध प्रचार सामग्री को नियंत्रित करना और नगर पालिका के राजस्व में वृद्धि करना है.
ज्वाला नगर और सिविल लाइन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बिना अनुमति के बड़ी संख्या में होर्डिंग्स और पोस्टर लगे हुए हैं हालांकि, कुछ प्रचार सामग्री को पालिका की स्वीकृति प्राप्त है पर अधिकांश बिना अनुमति के ही लगाए गए हैं. अब पालिका ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. जिससे ऐसे अनधिकृत होर्डिंग्स और पोस्टरों को हटाया जाएगा और जिम्मेदार व्यक्तियों पर दंड लगाया जा सकेगा.
इस नई नीति से न सिर्फ नगर की सुंदरता में सुधार होगा बल्कि, नगर पालिका के खजाने में भी वृद्धि होगी. जिससे शहर के विकास कार्यों में मदद मिलेगी. नगर पालिका ने विज्ञापन और प्रचार सामग्री के लिए नई दरें लागू की हैं जिससे अब होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगाने पर अधिक शुल्क लगेगा.
ज्वाला नगर, सिविल लाइन, शौकत अली रोड और नगर पालिका रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर बिजली और टेलीफोन के खंभों पर टंगे हुए बैनरों और पोस्टरों पर कार्रवाई की जाएगी. पहले की तुलना में दरें काफी बढ़ा दी गई हैं जिससे पालिका की आय में सुधार होगा.
पुरानी दरें बहुत कम थीं, जिसके चलते पालिका को राजस्व प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी. पहले होर्डिंग्स के लिए 20 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर थी जिसे अब 100 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रतिमाह कर दिया गया है. इसी तरह डिजिटल यूनीपोल के लिए दरें 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति वर्ग फुट प्रतिमाह कर दी गई हैं और वॉल पेंटिंग जैसी सामग्री के लिए अब 500 रुपये प्रतिमाह का शुल्क निर्धारित किया गया है.
समय-समय पर अभियान चलाकर इन अवैध प्रचार सामग्रियों को हटाया जाता है, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अब नई दरों के साथ पालिका को न केवल राजस्व मिलेगा बल्कि अवैध प्रचार सामग्री पर अंकुश भी लगेगा. दुगेश्वर त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका रामपुर द्वारा बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग्स और बैनर की दरों में वृद्धि की गई है इससे नगर पालिका के राजस्व में इजाफा होगा और साथ ही लोगों को भी अधिक सहूलियत मिलेगी. इस नई पहल से नगर पालिका को अपने वित्तीय संसाधनों को सुदृढ़ करने का अवसर मिलेगा और जनसुविधाओं के विस्तार में भी सहायता प्राप्त होगी.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 22:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed