IAS से लेकर इंजीनियरइस गांव की दूर-दूर तक चर्चा हर घर में सरकारी नौकरी

नीबी देवरिया गांव में 116 से अधिक लोग नौकरी कर रहे हैं. इनमें ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक शामिल है. गांव की साक्षरता दर 99 प्रतिशत है. ढाई दशक पहले शुरु हुआ सिलसिला आज भी नहीं थम रहा है.

IAS से लेकर इंजीनियरइस गांव की दूर-दूर तक चर्चा हर घर में सरकारी नौकरी
मिर्जापुर : अभीतक आपने जौनपुर के माधोपट्टी गांव के बारे में सुना होगा, जिसे आईएएस व पीसीएस (IAS-PCS) अफसरों का गांव कहा जाता है. उस गांव में हर घर में एक अफसर है, लेकिन मिर्जापुर का नीबी देवरिया गांव भी माधोपट्टी गांव से किसी भी मायने में कम नहीं है. इस गांव में हर घर से एक व्यक्ति सरकारी नौकरी में है. ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक 116 से अधिक लोग सरकारी नौकरी में है. वहीं, 30 से अधिक लोग इंटरनेशनल फर्म में कार्यरत है. नीबी देवरिया गांव में पढ़ाई को लेकर अलग माहौल नजर आता है. कॉम्पटीशन के साथ ही डेडिकेशन से पढ़ाई करके युवा पसंदीदा सेक्टर में नौकरी हासिल कर रहे हैं. गांव की साक्षरता दर लगभग 99 प्रतिशत है. मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर नीबी देवरिया गांव स्थित है. ढाई दशक पहले शुरु हुआ नौकरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मौजूदा वक्त में हर घर से कोई न कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है. गांव में कुल 113 घर है. जहां पूरे गांव की आबादी 3278 है. 904 मतदाताओं वाले गांव की किस्मत 26 साल पहले बदली, जहां खेती से आत्मनिर्भर बनकर किसान के लड़कों ने विभिन्न कॉम्पटीशन की परीक्षाओं में भाग लिया. वहीं, पढ़ाई की बदौलत नौकरी हासिल की. इन विभागों में नौकरी कर रहे है ग्रामीण नीबी गांव में एक आईइएस, तीन पशु चिकित्साधिकारी, पांच पशुधन प्रसार अधिकारी, एक मेजर, एक सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, एक असिस्टेंट एक्सईएन विद्युत विभाग एक, एक एसडीओ विद्युत विभाग, 74 शिक्षक, दो रजिस्ट्रार, एक कानूनगो, 27 इंजीनियर, 8 डॉक्टर, एक वैज्ञानिक, 21 स्टॉप नर्स व एएनएम, एक इंडियन ऑयल, दो हिंडाल्को, आठ एनटीपीसी व दो सरकारी बैंक में कार्यरत है. पहले से है गांव में पढ़ाई का क्रेज शंकर सिंह ने बताया कि पूरे गांव में शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया जाता है. बचपन से ही बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. गांव में हर सेक्टर में लोग कार्यरत है. घर से बच्चों को गाइड किया जाता है. यहिं वजह है कि हर घर में एक सरकारी नौकरी है. संदीप कुमार ने बताया कि हर परिवार में लोग नौकरी कर रहे हैं. एक दूसरे से कॉम्पटीशन होता है. कॉम्पटीशन की वजह से एक नहीं बल्कि परिवार में एक में तीन-तीन लोग सरकारी नौकरी में है. Tags: Govt Jobs, IAS Officer, Local18FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 09:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed