नवरात्र में मैहर धाम जाने की हुई सुविधा रेलवे ने दी 12 ट्रेनें देखिए लिस्ट
नवरात्र में मैहर धाम जाने की हुई सुविधा रेलवे ने दी 12 ट्रेनें देखिए लिस्ट
Gorakhpur Train News : शारदीय नवरात्र 2024 में श्रद्धालुओं को माता शारदा का दर्शन करना आसान हो गया है. इस बार रेलवे द्वारा गोरखपुर के श्रद्धालुओं के लिए राहत भीर खबर है. रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 12 प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव मध्यप्रदेश के मैहर स्टेशन पर किया है.
गोरखपुर: नवरात्रि के दौरान माता शारदा के दर्शन को जाने वाले गोरखपुर के श्रद्धालुओं को इस बार राहत की खबर मिली है. रेलवे ने नवरात्रि मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 12 प्रमुख ट्रेनों का अस्थायी ठहराव मध्यप्रदेश के मैहर स्टेशन पर तय किया है, जिससे यात्रा और अधिक सुगम हो सकेगी.
इस निर्णय से अब भक्त बिना किसी कठिनाई के मैहर धाम पहुंचकर माता शारदा का दर्शन कर सकेंगे. रेलवे का यह कदम श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि उन्हें यात्रा में कोई असुविधा न हो.
ये ट्रेनें करेंगी मैहर में ठहराव
5 मिनट के लिए ठहरने वाली इन 12 ट्रेनों में गोरखपुर और अन्य प्रमुख स्थानों से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055):- यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर मैहर पहुंचेगी.
2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059):- 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर मैहर पहुंचेगी.
3. वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19051):- 5 से 12 अक्टूबर तक दोपहर 15:25 बजे ठहराव होगा.
4. दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (18201):- 2 से 16 अक्टूबर तक सुबह 06:00 बजे पहुंचेगी.
5. पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (11037):- 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सुबह 11:00 बजे ठहराव.
6. सूरत-छपरा एक्सप्रेस (19045):- 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सुबह तड़के 2 बजकर 30 मिनट पर मैहर पहुंचेगी.
7. गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056):- 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रात 20:45 बजे ठहराव होगा.
8. छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060):- 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच रात 20:45 बजे पहुंचेगी.
9. छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस (12670):- 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सुबह 07:40 बजे पहुंचेगी.
10. नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18202):- 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तड़के 02:00 बजे पहुंचेगी.
11. गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस (11038):- 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक सुबह 04:25 बजे ठहराव होगा.
12. छपरा-सूरत एक्सप्रेस (19046):- 4 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच रात 22:50 बजे पहुंचेगी.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Latest railway news, Local18, Maihar sharda mandir, Navratri Celebration, Navratri festival, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed