एक के बाद एक टैंक बना मौता का कुआं लील गया 4 लोगों की जान चंदौली में हादसा
एक के बाद एक टैंक बना मौता का कुआं लील गया 4 लोगों की जान चंदौली में हादसा
उन्होंने बताया कि बेहोश हालत में चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों सफाईकर्मी टैंक साफ करते वक्त जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गये थे.
चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आकर चार लोगों की मौत हो गयी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुगलसराय क्षेत्र के कालीमहाल मुहल्ले में बुधवार रात भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति अपने घर का सेप्टिक टैंक साफ करवा रहा था. इसी दौरान उसमें से निकली जहरीली गैस के सम्पर्क में आने से उसका बेटा अंकुर और तीन सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गये.
उन्होंने बताया कि बेहोश हालत में चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों सफाईकर्मी टैंक साफ करते वक्त जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गये थे. मकान मालिक भरत लाल के बेटे अंकुर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया.
दरअसल, जैसे ही एक सफाई कर्मी सेप्टिक टैंक में उतरा तो वह जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गया. सफाईकर्मी को बचाने के लिए दूसरा और तीसरा मजदूर नीचे उतर गया. लेकिन सेप्टिक टैंक के अंदर जहरीली गैस होने के कारण सभी बेहोश हो गए. फिर तीनों मजदूरों को निकालने के लिए मकान मालिक का बेटा टैंक में उतर गया. लेकिन वह भी गैस के चपेट में आ गया और बेहोश हो गया.
इस हादसे के बाद कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंती पुलिस ने सेप्टिक टैंक से चारों लोगों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया. लेकिन तबतक चारों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतकों के घरों में मातम पसर गया.
Tags: Chandauli News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed