गर्मियों में ना करें ये गलतियां पेट डॉग हो जाते हैं चिड़चिड़े! ऐसे रखें ख्याल
गर्मियों में ना करें ये गलतियां पेट डॉग हो जाते हैं चिड़चिड़े! ऐसे रखें ख्याल
How to Protect Dogs During Summer: गर्मियों में इंसानों के साथ-साथ डॉग को भी गर्मी लगती है. इस वजह से कुछ डॉग गुस्से में आ जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसा होने पर उनका ख्याल कैसे रखना चाहिए.
विशाल झा /गाज़ियाबाद: सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि डॉग को भी गर्मी से कई प्रकार की समस्या होती है. इंसानों के मुकाबले कुत्तों को गर्मी अधिक सताती है. इस हीट को डॉग बर्दाश्त नहीं कर पाते और एग्रेसिव हो जाते हैं. कई बार दोपहर में बाहर घूमने से कुछ डॉग हीट स्ट्रोक का शिकार बन जाते हैं. इस वजह से डॉग असामान्य व्यवहार करने लग जाते हैं.
गर्मियों में कैसे करें डॉग की केयर?
क्या आपका भी डॉग कुछ असामान्य व्यवहार कर रहा है. रातों में बिना वजह भोंक रहा है, रो रहा है या फिर आपको ही काटने की कोशिश कर रहा है. अगर यह लक्षण दिख रहे हैं तो सतर्क हो जाइए. डॉग के साथ इस मौसम में कैसे व्यवहार करें इसी को लेकर जानकारी दी वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रीत पाल सिंह ने.
घूमाने का सही समय जानें
अगर डॉग को घूमाना है तो मॉर्निंग का समय बेहतर है. या फिर शाम में 6:30 के बाद आप अपने डॉग को घुमा सकते है. दोपहर में गर्मी बहुत ज्यादा रहती है तो ऐसे में डॉग को हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहता है.
इन टिप्स को करें फॉलो
1. इसके अलावा डॉग अपनेयंग ऐज आने पर भी एग्रेसिव हो जाते है. ऐसे में उनकी न्यूट्रिंग करवाना जरूरी होता है. विदेश में तो ये डॉग को रखने के लिए एक जरूरी कानून होता है, इसलिए आप इसको करवा लें और नजरअंदाज ना करे.
2. कुछ विदेशी नस्ल के ऐसे कुत्ते है जो भारतीय तापमान को झेल नहीं पाते है और चिड़चिड़े हो जाते है. ऐसे डॉग्स रॉटविलर, पिटबुल, अमेरिकन बुली, अर्जेंटीनो आदि हैं. इस दौरान ज्यादा अग्रेशन देखा जाता है.
3. लेकिन ऐसा नहीं है कि डॉग दुश्मन की तरह काम करें. वह इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं. बस उनको गर्मी के दौरान स्पेशल केयर की जरूरत होती है. पेट ऑनर्स यह ध्यान रखें कि डॉग को पर्याप्त खाना और पानी समय से मिलता रहे. ऐसा न करने से आपका डॉग डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकता है.
Tags: Dog, Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed