पुलिस ने रोका तो ड्राइवर बोला- सब्जी है तलाशी में जो मिला उससे उड़े होश
पुलिस ने रोका तो ड्राइवर बोला- सब्जी है तलाशी में जो मिला उससे उड़े होश
Chandauli News: हरियााणा से बिहार जा रही पिकअप से सब्जी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है. पुलिस ने बताया कि चकमा देने के लिए पिकअप में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी. इस गाड़ी में अवैध शराब मिली है और तस्कर को अरेस्ट कर लिया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
चंदौली. जनपद चंदौली की कन्दवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है. संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजीय सीमा ककरैत पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास नहर पुलिया से एक अभियुक्त को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. पिकअप के जरिये शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस, आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है. सीओ सदर राजेश राय का कहना है कि पुलिस चेकिंग अभियान जारी रखेगी और तस्करी जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा.
जानकारी के अनुसार कन्दवा पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन, जिसमें कोई अवैध वस्तु होने की संभावना है. उक्त पिकअप, जमनिया, गाजीपुर से थाना कन्दवा क्षेत्र होते हुए बिहार राज्य जाने वाला है. उक्त सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और ककरैत पुलिस चेकपोस्ट के पास नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग शुरु किया. इस दौरान एक पिकअप वाहन आता दिखा. पुलिस ने पिकअप को रोका और तलाशी ली. पुलिस को चकमा देने के लिए सब्जी के कैरेट रखे गये थे. चेंकिग के दौरान सब्जी के कैरेट को हटाकर देखा गया तो पॉलिथिन के नीचे 106 पेटी विभिन्न ब्रांडो की अंग्रेजी शराब (लगभग 934.92 लीटर) बरामद की गयी. मौके से अन्तरर्राजीय शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: 850 करोड़ के जब्त पदार्थ पर हुआ बड़ा खुलासा, वैज्ञानिकों ने दी राहत भरी खबर, लेकिन…
ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू
हरियाणा से खरीदी थी शराब, ऊंचे दाम में बिहार में बेचना था..
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीदकर उसे बिहार ले जा रहा था जहां ऊंचे दाम में उक्त शराब को बेच कर अधिक मुनाफा कमाता. अभियुक्त ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने पिकअप में फर्जी नंबर प्लेट लगाया था. तथा वह अक्सर नबंर प्लेटो की अदला बदली करके तस्करी की घटना को अंजाम देता था. मामले का खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये है, तथा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Tags: Chandauli News, Hindi news, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 19:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed