आम की ये दो किस्में कर देंगी मालामाल हर साल देते हैं जमकर फल

लखनऊ : इन दिनों देशभर के बागवानों में दो आमों का जलवा कायम है. एक है अरूणिका, दूसरा है अंबिका. अरूणिका और अंबिका के जनक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा के पूर्व निदेशक डॉक्टर शैलेंद्र राजन के मुताबिक आने वाला वक्त इन्हीं दो आमों का है. क्योंकि इन दो आमों की खासियत यह है कि अरूणिका और अंबिका का पौधा छोटा होता है. कम जगह में अपनी अच्छी जगह बना लेता है और हर साल फल देता है.

आम की ये दो किस्में कर देंगी मालामाल हर साल देते हैं जमकर फल