सपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष डीपी यादव का मिला शव बह रहा था खून पुलिस जांच शुरू

सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष डी पी यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास पर मिला है. ऐसा बताया जा रहा है कि मौत गोली लगने के कारण हुई है. आशंका जताई जा रही है सपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की है. पुलिस ने पूरे घटना स्थल को अभी कॉर्डन ऑफ कर रखा है. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है.

सपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष डीपी यादव का मिला शव बह रहा था खून पुलिस जांच शुरू
मुरादाबाद. सपा नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी सिंह यादव का शव उनके घर के निचले तल पर बने कमरे में मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फोरेंसिक टीम को जांच-पड़ताल कर रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि डीपी सिंह यादव की मौत गोली लगने के कारण हुई है और आशंका है कि उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है. इधर, पुलिस ने अपनी शुरू की गई जांच में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. घटनास्‍थल पर थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव बेड पर था और सिर से खून बह रहा था. पुलिस की जांच में ऐसा लग रहा है कि यादव ने खुद ही गोली मार ली होगी. दरअसल पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे पुलिस छानबीन कर रही है. इस घटना की जानकारी पड़ोसी पूर्व सांसद वीर सिंह ने पुलिस को दी थी. 8 अप्रैल को पार्टी ने जिलाध्‍यक्ष के पद से हटाया था डीपी सिंह यादव को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 8 अप्रैल को पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी ने उनके बयानों के बाद यह कार्रवाई की थी. इसके बाद यह पद उनके रिश्‍तेदार को ही सौंप दिया था. लोकसभा प्रत्‍याशी को लेकर मचे घमासान के बीच उन्‍हें पद से हटाया गया था; तब से वे परेशान से थे. घर पर ही मौजूद था परिवार, डिप्रेशन से जूझ रहे थे यादव परिजनों ने बताया कि घटना के समय परिवार के लोग घर पर ही थे. उनका बेटा वकील है और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता है जबकि बेटी दिल्‍ली में किसी कंपनी में है. डीपी यादव कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इधर, पुलिस का कहना है कि हमें पोस्‍टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. इससे कुछ तथ्‍य सामने आएंगे, उसके बाद हत्‍या और आत्‍महत्‍या के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. अभी यह सवाल है कि इस घटना के पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं. यादव की मौत के कारणों के संबंध में कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है. Tags: Moradabad News, Moradabad Police, Samajwadi party, UP policeFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed