इंडी गठबंधन चारों खाने चित्त पीएम मोदी का कांग्रेस और सपा पर करारा हमला

fatehpur lok sabha election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि फतेहपुर का जन सैलाब बता रहा है कि 4 जून को किसकी फतेह होने वाली है. उन्‍होंने कहा कि इंडी गठबंधन चार चरणों में चारों खाने चित्‍त हो चुका है और वह बचे हुए चुनाव में मेहनत भी नहीं करना चाहता है.

इंडी गठबंधन चारों खाने चित्त पीएम मोदी का कांग्रेस और सपा पर करारा हमला
फतेहपुर. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फतेहपुर लोकसभा सीट के मदारीपुर कला स्थित पुरानी हवाई पट्टी मैदान में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जोश भरा. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महर्षि भृगु और गंगा यमुना माता के आशीर्वाद की धरती को प्रणाम करता हूँ. फतेहपुर का जन सैलाब बहुत कुछ बता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका स्नेह और आशीर्वाद कह रहा है कि 4 जून को किसकी फतेह होने वाली है और कौन फेल होने वाला है. अभी चार चरण के चुनाव हुए हैं लेकिन जनता जनार्दन ने इन चार चरणों मे ही इंडी गठबंधन को सपा-कांग्रेस और उसके साथीगणों को चारों खाने चित कर दिया है. भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है; उसने हथियार डाल दिये है. बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नही करना चाहता है. इंडी गठबंधन निराश, कार्यकर्ताओं ने घर से निकलना छोड़ दिया पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश है अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है. हारी हुई बाज़ी को कौन खेलें. मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल में वायनाड से भागेंगे और अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे. और अब इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन-50 रखा है यानी कांग्रेस ने पिछले चार-पांच दिनों से बड़ी माथा-पच्ची के बाद आदेश दिया कि कुछ भी करो लेकिन कांग्रेस को कम से कम पचास सीट मिल जाए. इसके लिए भानुमति के कुनबे में हवा भरने की कोशिश हो रही है. लेकिन जिस इंडी गठबंधन के गाड़ी का टायर पहले दिन से पंचर हो वो कितना आगे जाएंगी. पंजे और साईकिल के सपने टूट गए हैं. यूपी में कांग्रेस का कोई वजदू नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब चार जून के बाद कि प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाय. और कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है. यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. फिर भी हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी लॉन्च हो जाती है क्योंकि कांग्रेस और सपा दोनों की कुंडली मिलती है. ये दोनों परिवारवाद को समर्पित है. दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में है और ये दोनों और वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अपराधी और माफिया को बढ़ावा देते हैं और सपा कांग्रेस दोनों आतंकवादियों के हमदर्द हैं. सपा कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो आतंकवादियों को खुली छूट मिल जाती है. सपा सरकार का मॉडल था वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था और यह माफिया जिले में व्यापारियों से वसूली करते थे. Tags: Fatehpur lok sabha election, Fatehpur News, PM Modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Rally, UP politicsFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 18:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed