घर के मसालों और दूध से तैयार होता है ये चाटदेखते-देखते बिक जाती हैं 400 प्लेट

सहारनपुर: अगर किसी को कुछ चटपटा खाना होता है, तो सबसे पहले चाट नजर आता है. आज हम आपको सहारनपुर के मशहूर चाट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि सहारनपुर से 8 किलोमीटर दूर कैलाशपुर में खाने को मिल जाएगी. कैलाशपुर में शीतल चाट भंडार के नाम से 25 साल पुरानी दुकान है. जहां पर रोजाना हजारों लोग रूख कर शीतल चाट भंडार की चाट का स्वाद चखते हैं.

घर के मसालों और दूध से तैयार होता है ये चाटदेखते-देखते बिक जाती हैं 400 प्लेट
हाइलाइट्स भदोही से बीजेपी संसद विनोद कुमार बिंद एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए एक कार को बचाने के चक्कर में सांसद की गाड़ी और काफिले को दो गाड़ियां टकरा गईं वाराणसी. भदोही से बीजेपी संसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की तीन गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में सांसद विनोद कुमार बिंद बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक एक कार को बचने के चक्कर में काफिले की तीन गाड़ियां आपसे में टकरा गईं. हादसा गुरुवार सुबह वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे. सुबह पौने 10 बजे के करीब बाबतपुर के एसएस पब्लिक स्कूल के सामने एक कार यू-टर्न ले रही थी, तभी सांसद की फॉर्च्यूनर गाड़ी कार से टकरा गई. जिसके बाद पीछे से काफिले की दो गाड़ियां भी टकरा गईं. हादसा इतना जबरदस्त था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे के हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में सांसद को कोई चोट नहीं आई है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को किनारे लगवाकर यातायात शुरू करवाया. थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडे ने बताया कि हादसे में सांसद या किसी अन्य को चोट नहीं आई है. ड्राइवर के ब्रेक लगाने से बड़ा हदसा होते-होते रह गया. इस दौरान आल्टो कार सवार मौके से भाग गया. हादसे के बाद सुश्री गाडी में बैठकर सांसद रवाना हो गए. मामले की जांच की जा रही है. Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed