कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले-हरियाणा मांगे हिसाब BJP से पूछे 15 सवाल
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले-हरियाणा मांगे हिसाब BJP से पूछे 15 सवाल
Haryana Politics: बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमलावर होते नजर आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पार्टी अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का हिसाब दे. जो जनता मांग रही है, लेकिन बीजेपी तो कांग्रेस पार्टी से ही सब मांग रही है.
सोनीपत. हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में वह बुधवार को सोनीपत की राई विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने राई विधानसभा में एथनिक इंडिया से यात्रा शुरू की और फिर बहालगढ़ चौक तक गए.
यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमलावर होते नजर आए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पार्टी अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का हिसाब दे. जो जनता मांग रही है, लेकिन बीजेपी तो कांग्रेस पार्टी से ही सब मांग रही है. अब भाजपा का हिसाब जनता चुनाव में करेगी. दीपेंद्र ने कहा कि गृहमंत्री राई विधानसभा में खनन माफिया का हिसाब दें.इसी के साथ उन्होंने तीसरे मोर्चे पर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है. अन्य सभी का नोटा से मुकाबला होगा.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे 15 सवाल है. जो हम प्रदेश की सरकार से कर रहे हैं. प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और अपराध पर सरकार लगाम क्यों नहीं लगा पाई. विकास की जगह फैमिली आईडी जैसे पोर्टल में जनता को फंसाया गया है. राई विधानसभा की बात कर ली जाए तो कांग्रेस पार्टी के राज्य में ही राजीव गांधी एजुकेशन सिटी हब कांग्रेस लेकर आई थी, जिसमें बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी और छोटू राम यूनिवर्सिटी कांग्रेस पार्टी ने बनवाए थे. इसके साथ ही एजुकेशन का हब बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कार्य किए थे, लेकिन बीजेपी पार्टी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
अमित शाह जी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के लिए आए, वह यूनिवर्सिटी भी कांग्रेस राज में ही बनी थी. बीजेपी पार्टी ने एजुकेशन के हब बनाने की वजह यूनिवर्सिटी तो बहुत दूर की बात है, यहां स्कूल तक नहीं बन पाई. दीपेंद्र ने कहा कि अपराधियों के लिए सबसे सेफ राज्य अब हरियाणा बन चुका है.
शंभू बॉर्डर खोलना चाहिए
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाईकोर्ट के आदेश पर बोलते हुए कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों को जाने का रास्ता देना चाहिए और कोर्ट के आदेश के बाद शंभू बॉर्डर को खोल देना चाहिए. अंबाला की जनता बहुत ज्यादा परेशान है और किसान देश के हैं. जंतर-मंतर पर जाकर अपने हक में आवाज उठाना सभी का हक है.
अल्पमत में है सरकार
उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी से अभी भी विधायक ही नहीं, बल्कि प्रदेश के जनता भी अपना समर्थन वापस ले रही है. सरकार अल्पमत में है और हम मांग करते हैं कि तुरंत चुनाव करवाए जाएं. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है और आईएनएलडी और जेजेपी मुकाबले में कहीं नहीं है. इनका मुकाबला सिर्फ नोटा से है और यह बीजेपी की बी पार्टी हैं.
Tags: Bhupinder singh hooda, Government of Haryana, Haryana Assembly Election 2019, Haryana BJP, Haryana Congress, Haryana News Today, Punjab haryana news liveFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 06:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed