Victory Parade : रोहित शर्मा ने बुलाया और हम चले आए जान हथेली पर ले आए
Victory Parade : कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को इनवाइट क्या किया, विश्व चैंपियन के स्वागत के लिए फैंस जान हथेली पर लेकर आ गए. मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में लाखों लोग शामिल हैं. जीत का जश्न मना रहे हैं.
रोहित शर्मा का यह इनविटेशन फैंस के दिल में उतर गया. अपने चैंपियंस को देखने के लिए वे बेताब हो गए. और जैसे ही मुंबई में टीम इंडिया ने लैंड किया, चारों ओर बस फैंस ही फैंस नजर आए. क्या मरीन ड्राइव और क्या वानखेड़े… ऐसा लग रहा है कि पूरी मुंबई थम सी गई है.
Ye hai Mumbai meri jaan. pic.twitter.com/aEnHMQI7cm
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) July 4, 2024
चंद दिनों पहले यूपी के हाथरस में भीड़ की वजह से एक बड़ी घटना हुई, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इन चीजों को भूलकर जब अपने रणबाकुरों को सम्मान करने का मौका आया, तो लोग जश्न में डूब गए. चारों ओर बस टीम इंडिया की जीत के जयकारे गूंजने लगे.
A perfect redemption
Hardik Hardik chants at the Wankhede Stadium, Mumbai!
This is what we love to see #VictoryParade pic.twitter.com/LOi1q2jaPk— Sanchit Desai | WORLD CHAMPIONS (@sanchitd43) July 4, 2024
फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली के कटआउट्स लेकर आए. दीवानगी इस हद तक है कि एक वक्त तो टीम इंडिया का विजय रथ भी भीड़ में फंस गया. बाद में पुलिसकर्मियों को फैंस को हटाना पड़ा.
Won’t let the bus move, won’t let the ambulance stop
Crazy fans, sensible humans. pic.twitter.com/io0lGi4FpM
— Sagar (@sagarcasm) July 4, 2024
फैंस सिर्फ मुंबई से नहीं, बल्कि पूरे देश से आए हैं. हालात ऐसे हो गए कि मुंबई पुलिस को लोगों से अपील करनी पड़ी कि प्लीज और लोग उस ओर न जाएं. वहां पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. फिर भी फैंस मानने को तैयार नहीं हैं.
Mumbai police have ordered the public to avoid marine drives due to this madness.
Oh my god, unbelievable scenes!#VictoryParade | #IndianCricketTeam pic.twitter.com/fQKhiKvZbf
— (@CRICFOOTHAROON) July 4, 2024
देर शाम तक फैंस के मरीन ड्राइव की ओर पहुंचने का सिलसिला जारी है. फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों की एक झलक कैद करना चाहता है. उनके साथ इस जीत को एंज्वॉय करना चाहते हैं. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते हैं…
Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli