Victory Parade : रोह‍ित शर्मा ने बुलाया और हम चले आए जान हथेली पर ले आए

Victory Parade : कप्‍तान रोह‍ित शर्मा ने फैंस को इनवाइट क्‍या क‍िया, विश्व चैंपियन के स्‍वागत के ल‍िए फैंस जान हथेली पर लेकर आ गए. मरीन ड्राइव पर विक्‍ट्री परेड में लाखों लोग शामिल हैं. जीत का जश्न मना रहे हैं.

Victory Parade : रोह‍ित शर्मा ने बुलाया और हम चले आए जान हथेली पर ले आए
ट्राॅफी घर आ रही… हम इस पल को आपके साथ एंज्‍वॉय करना चाहते हैं, तो आइए मरीन ड्राइव…विश्व विजय के बाद टीम इंडिया के कप्‍तान रोह‍ित शर्मा ने सिर्फ यही मैसेज क‍िया था. और जब देश की धरती पर उतरे तो उनका स्‍वागत करने के ल‍िए फैंस बेताब थे. जैसे ही टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जान हथेली पर लेकर लाखों फैंस सड़कों पर उतर आए. मरीन ड्राइव पर जनसैलाब नजर आ रहा है. वर्ल्‍ड चैंपियंस को देखने के ल‍िए हर कोई बेताब नजर आ रहा है. विश्वकप जीतने के बाद जब टीम इंडिया घर आने की तैयारी कर रही थी. उसी वक्‍त कप्‍तान रोह‍ित शर्मा ने एक ट्वीट कर फैंस विक्‍ट्री परेड में आने के ल‍िए इनवाइट क‍िया था. रोह‍ित ने X पर लिखा, हम आप सभी के साथ इस खास पल को एंज्‍वॉय करना चाहते हैं. तो चल‍िए 4 जुलाई को शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्‍ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाते हैं. ट्रॉफी घर आ रही है… Cricket is truly an emotion in India! And our champions deserve all the love! #VictoryParade pic.twitter.com/S4jOULqetG — Urrmi (@Urrmi_) July 4, 2024

रोह‍ित शर्मा का यह इनविटेशन फैंस के द‍िल में उतर गया. अपने चैंपियंस को देखने के ल‍िए वे बेताब हो गए. और जैसे ही मुंबई में टीम इंडिया ने लैंड क‍िया, चारों ओर बस फैंस ही फैंस नजर आए. क्‍या मरीन ड्राइव और क्‍या वानखेड़े… ऐसा लग रहा है क‍ि पूरी मुंबई थम सी गई है.

चंद दिनों पहले यूपी के हाथरस में भीड़ की वजह से एक बड़ी घटना हुई, जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इन चीजों को भूलकर जब अपने रणबाकुरों को सम्‍मान करने का मौका आया, तो लोग जश्न में डूब गए. चारों ओर बस टीम इंडिया की जीत के जयकारे गूंजने लगे.

फैंस रोह‍ित शर्मा और विराट कोहली के कटआउट्स लेकर आए. दीवानगी इस हद तक है क‍ि एक वक्‍त तो टीम इंडिया का विजय रथ भी भीड़ में फंस गया. बाद में पुल‍िसकर्मियों को फैंस को हटाना पड़ा.

फैंस सिर्फ मुंबई से नहीं, बल्‍क‍ि पूरे देश से आए हैं. हालात ऐसे हो गए क‍ि मुंबई पुल‍िस को लोगों से अपील करनी पड़ी क‍ि प्‍लीज और लोग उस ओर न जाएं. वहां पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. फ‍िर भी फैंस मानने को तैयार नहीं हैं.

देर शाम तक फैंस के मरीन ड्राइव की ओर पहुंचने का सिल‍स‍िला जारी है. फैंस अपने चहेते क्र‍िकेटरों की एक झलक कैद करना चाहता है. उनके साथ इस जीत को एंज्‍वॉय करना चाहते हैं. इस ऐत‍िहास‍िक पल का गवाह बनना चाहते हैं…

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli