नीरज और मनु को ओलंपिक में नहीं मिला सोना फिर भी खुल गया खजाना
नीरज और मनु को ओलंपिक में नहीं मिला सोना फिर भी खुल गया खजाना
Neeraj Chopra Brand Value : ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर देश में आते ही पैसों की बारिश शुरू हो गई है. एक तो उनकी ब्रांड वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ गई है और ऊपर से उन्हें दर्जनभर कंपनियों से विज्ञापन के ऑफर भी आने शुरू हो गए हैं.
हाइलाइट्स नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में लगातार दूसरा मेडल जीता. उनकी ब्रांड वैल्यू ओलंपिक के बाद 50 फीसदी तक बढ़ गई है. अभी नीरज एक प्रोडक्ट के लिए सालाना 4 करोड़ रुपये लेते हैं.
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है और भारत के लिए लगातार दूसरी बार नीरज चोपड़ा सबसे बड़े ब्रांड साबित हुए. भले ही इस बार उन्हें सोना नहीं मिला और सिर्फ चांदी से काम चलाना पड़ा, लेकिन ओलंपिक से वापस आने के बाद कंपनियों ने अपना खजाना खोल दिया है. नीरज के पास पहले से ही दर्जन भर कंपनियों के विज्ञापन का जिम्मा है और अब करीब 10 से ज्यादा कंपनियां फिर उनसे संपर्क में हैं. यानी खेल में सोना भले ही नहीं मिला लेकिन पैसों की बारिश होना तय है.
इस बार ओलंपिक में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने रजत पदक जीता. नीरज ने तो लगातार दो ओलंपिक में पदक हासिल किया. इसके बाद उनकी लोकप्रियता देश में और बढ़ गई है. मनु और नीरज के अलावा हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेस, शटलर लक्ष्य सेन और शूटर अर्जुन बबूता ने भी ओलंपिक में पदक हासिल किए हैं. कंपनियां इन खिलाडि़यों में भी रुचि दिखा रही हैं और उन्हें अपने ब्रांड का चेहरा बनाने की कोशिश में हैं.
ये भी पढ़ें – अमेरिका की कंपनी बनाने जा रही ऑफिस, विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद, किस शहर में है प्रोजेक्ट
नीरज की ब्रांड वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ी
ओलंपिक में पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू भी 40 से 50 फीसदी तक बढ़ गई है. इसका मतलब हुआ कि अब वे विज्ञापन के लिए डेढ़ गुना ज्यादा फीस चार्ज करेंगे. अंबाला के रहने वाले नीरज की ब्रांड वैल्यू अभी से काफी ज्यादा है. नीरज का पोर्टफोलियो मैनेज करने वाले जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सीओओ दिव्यांशु सिंह का कहना है कि करीब एक दर्जन कंपनियां नीरज को अपना चेहरा बनाने के लिए संपर्क कर रही हैं.
अभी कितनी है नीरज की फीस
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के पास अभी करीब 21 प्रोडक्ट के विज्ञापन हैं. फिलहाल वह एक कंपनी से सालाना 4 करोड़ रुपये वसूलते हैं. पेरिस ओलंपिक के बाद 12 से 15 कंपनियां और उनके संपर्क में हैं. नीरज अभी स्पोर्टस लाइफस्टाइल, ऑडियो और स्मार्टफोन जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. इसके अलावा फाइनेंस सर्विसेज, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनियां भी अब नीरज को अपना चेहरा बनाना चाहती हैं.
जल्द पूरी होगी डील
दिव्यांशु सिंह का कहना है कि सिर्फ ओलंपिक ही नहीं, नीरज हर प्रतियोगिता में लगातार जीत हासिल कर रहे हैं. चाहे एशियाड हो, कॉमवेल्थ गेम्स या वर्ल्ड चैंपियनशिप सभी में नीरज ने दमदार प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि ब्रांड न सिर्फ देश में उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहते हैं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी उनकी पहचान का लाभ मिलेगा. हम अगले कुछ सप्ताह में कुछ डील फाइनल करने वाले हैं.
Tags: 2024 paris olympics, Business news, Neeraj Chopra, Neeraj chopra gold medalsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed