बिहार में बिना एग्जाम और इंटरव्यू के बन जाएंगे SDO और DSP बस करना होगा यह काम

Bihar News: मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत अब तक 342 खिलाड़ियों को परीक्षा और इंटरव्यू के बगैर सरकारी नौकरी मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहत खिलाड़ियों को एसडीओ  से लेकर डीएसपी तक बनने का मौका मिलता है.

बिहार में बिना एग्जाम और इंटरव्यू के बन जाएंगे SDO और DSP बस करना होगा यह काम
पटना. बिहार में खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सरकार ने बड़ा मौका दिया है. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए पोर्टल खोला गया है. राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों से नियुक्ति के लिए इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगा गया है. मेडल लाओ और नौकरी पाओ योजना के तहत 5 दिसंबर तक खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन देने के लिए पोर्टल लाइव कर दिया है. नियुक्ति के लिए लिंक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट पर खुलेगा. इस पर खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की माने तो खेल नियुक्ति पोर्टल लाइव करने के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के अलावा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा. जानें किनकी होगी नियुक्ति सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बिहार के मूल निवासी खिलाड़ियों की राज्य सरकार के स्किल एक और स्केल दो यानि वितरण स्तर 1/2, 6, 7 और 9 के पदों पर सीधी नियुक्ति मिलेगी. इसके लिए उम्र सीमा 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष तय की गई है. अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होगी. बिहार में रहने वाले स्थाई निवासी जो किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार या फिर किसी प्रतिष्ठान में कार्यरत है वह भी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. अब तक 342 को मिली नौकरी मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत अब तक 342 खिलाड़ियों को परीक्षा और इंटरव्यू के बगैर सरकारी नौकरी मिली है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहत खिलाड़ियों को एसडीओ  से लेकर डीएसपी तक बनने का मौका मिलता है. साल 2023-24 में इस योजना के तहत 71 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली है. Tags: Bihar Government, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed