छात्र संगठन चुनाव की तैयारी हेल्प डेस्क लगाकर स्टूडेंट्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं छात्र नेता!
छात्र संगठन चुनाव की तैयारी हेल्प डेस्क लगाकर स्टूडेंट्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं छात्र नेता!
Soban Singh Jeena University Almora: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. छात्र नेता नए छात्रों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे हैं. इसके साथ सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इन दिनों चुनावी रंग एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से छात्रसंघ के चुनाव नहीं हो पाए थे, लेकिन इस बार छात्रसंघ के चुनाव होने की उम्मीद फिर से जगी है.
एसएसजे कैंपस में छात्र संगठनों के द्वारा हेल्पडेस्क लगाई है जिससे आने वाले युवा छात्र छात्राओं की मदद कर सकें. बता दें कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. पिछले 2 सालों से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए थे, लेकिन इस बार छात्र नेता पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. सुबह से वह कॉलेज पहुंचकर छात्रों के बीच रहकर उनके काम करवा रहे हैं.
छात्र नेता रुचि कुटौला ने बताया कि उनके छात्र संगठन ने नए छात्रों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगी है, जिससे बच्चों को मदद मिल सके. चुनाव की तैयारियों में वह और उनका संगठन कॉलेज परिसर में लगातार काम कर रहा है. इस बार छात्रसंघ चुनाव होने की उम्मीद है.
एसएसजे यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्रों के द्वारा एसएसजे कैंपस में नए छात्र छात्राओं के लिए हेल्प डेक्स लगाई है. इसके अलावा पिछले दिनों छात्र संगठनों के छात्र नेताओं के द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था जिसे आगे भेज दिया है. जैसे ही कॉलेज चुनाव की तिथि घोषित होती है वैसे ही कॉलेज प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 09:57 IST