हिमाचल के सुनेहरा में बाढ़ जैसे हालात बांध का हिस्सा टूटने से घर जलमग्न
Una Flood: ऊना के सुनेहरा क्षेत्र में भारी बारिश से बांध टूट गया, चार घरों में पानी घुसा, परिवारों ने छत पर सामान रखा और दमकल विभाग ने राहत कार्य शुरू किए. प्रशासन ने नुकसान का जायजा लिया.
