तांत्रिक बोला-11500 रुपये में ठीक कर दूंगा बीमारी हाथ-पैर बांधकर शख्स को पीटा

Kota News : कोटा में दिल को दहला देने वाली वारदात में एक तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने के बहाने 11500 रुपये लेकर मरीज को पीट-पीटकर मार डाला. परिवार के मुखिया की मौत से सदमे में आया परिवार अब पुलिस के पास पहुंचा है.

तांत्रिक बोला-11500 रुपये में ठीक कर दूंगा बीमारी हाथ-पैर बांधकर शख्स को पीटा
कोटा. कोटा जिले के ग्रामीण इलाके में इलाज के नाम पर पीट-पीटकर एक शख्स को मार डालने की वारदात सामने आई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक कथित तांत्रिक ने उनके परिवार के सदस्य की बीमारी ठीक करने के नाम पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. सदमे में आया यह पीड़ित परिवार वारदात के एक सप्ताह बाद पुलिस के पास पहुंचा है. इस घटना के बाद का मृतक का पूरा सहमा हुआ है. बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने पहले शख्स के हाथ पैर बांधकर पीटा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर मारा. पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार तांत्रिक के हाथों मौत का शिकार हुआ शख्स बृजमोहन (52) कुन्हाड़ी इलाके का रहने वाला था. बृजमोहन के बेटे ने बताया कि उसके पिता स्टोन फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. कुछ दिन पहले पिताजी की तबीयत खराब हो गई थी. वो बहकी बहकी हरकत करने लग गए थे. 21 जुलाई को एक तांत्रिक से मुलाकात करके पिता की बीमारी के बारे में बताया. तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने की एवज में 11 हजार 500 रुपये मांगे. सड़क पर भगा भगाकर भी मारा उसके बाद वह 21 जुलाई की शाम को अपने पिता को तांत्रिक के पास छोड़कर कोटा आ गया. घर पर बहन और भाई अकेले थे. उस रात तांत्रिक ने पिता के हाथ बांधकर शराब के नशे में डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया. तांत्रिक ने शराब के नशे में पिता की डंडों से जबर्दस्त तरीके से पिटाई की. मृतक के बेटे का आरोप है कि तांत्रिक ने उसके सामने भी पिता को सड़क पर भगा भगाकर डंडों से मारा था. पीड़ित परिवार ने कोटा ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया है इससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनको अस्पताल में भर्ती कराया. वहां 26 जुलाई को इलाज के दौरान बृजमोहन की मौत हो गई. कथित तांत्रिक के हाथों पिता की मौत हो जाने से पूरा परिवार सदमे में आ गया. अब बृजमोहन के परिजनों ने तांत्रिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोटा ग्रामीण एसपी को परिवाद दिया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Tags: Kota news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed