पूर्णिया एयरपोर्ट पर आ गयी गुड न्यूज! जल्द शुरू होगा काम अब इनकी बल्ले-बल्ले!

Bihar News: लंबे समय से पूर्णिया और सीमांचल के लोगों की सबसे बड़ी डिमांड पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. अब जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों को गुड न्यूज़ मिलने वाली है. दरअसल अब पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर आ गयी गुड न्यूज! जल्द शुरू होगा काम अब इनकी बल्ले-बल्ले!
पूर्णिया. लंबे समय से पूर्णिया और सीमांचल के लोगों की सबसे बड़ी डिमांड पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. अब जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों को गुड न्यूज़ मिलने वाली है. दरअसल अब पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. इसको लेकर पूर्णिया के समाहरणालय में डीएम कुंदन कुमार के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम आर्किटेक्चर शांतनु फालीकर, एएआई पटना के डायरेक्टर आंचल प्रकाश, एयरफोर्स के विंग कमांडर वीके झा, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. जमीन अधिग्रहण से लेकर एयरपोर्ट निर्माण और उनके स्वरूप पर लंबी चर्चा की गई. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में बैठक की गयी है. बीस दिन पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के जीएम आर्किटेक्ट शांतनु फालीकर तथा डायरेक्टर,पटना एयरपोर्ट के साथ हुई वर्चुअल बैठक में 4 जुलाई को सभी संबंधित स्टेक होल्डर के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को बताया गया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आवश्यकता अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा पूर्णिया एयरपोर्ट जीएम आर्किटेक्ट, एएआई ने बताया गया कि बड़े एयरपोर्ट के तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पूर्णिया एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्लान किया जा रहा है. जीएम आर्किटेक्ट, एएआई के अनुसार पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आर्कीटेक्ट के चयन हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर आर्किटेक्ट का चयन कर लिया है और चयनित आर्किटेक्ट के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लेटीट्यूड-लोंगीट्यूड एवं अन्य डाटा उपलब्ध करा दिया गया है. इन शहरों के लोगों के लिए राहत पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के जिले जैसे अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, साहिबगंज समेत अन्य जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के एयरपोर्ट गुवाहाटी, दरभंगा, पटना, गया, रांची, देवघर, अगरतला समेत शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी. जानें क्यों अटका हुआ था काम बता दें, उड़ान योजना फेज वन के तहत 2015 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इसके बाद जमीन अधिग्रहण की लंबी प्रक्रिया चली. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 15 एकड़ और जमीन के अलावा 4 लेन कनेक्टिविटी रोड की मांग की गई, जिसको लेकर अभी तक मामला अटका हुआ था. वहीं एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर पूर्णिया के हर वर्ग के लोग पिछले 3 सालों से लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. खासकर एयरपोर्ट फार पूर्णिया और सिविल सोसाइटी की ओर से लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है. इसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर कई बड़े नेताओं ने भी आश्वासन दिया था. पूर्व डीएम राहुल कुमार और वर्तमान डीएम कुंदन कुमार की पहल रंग लाने लगी है. देखना है कब तक निर्माण कार्य शुरू होता है. इस एयरपोर्ट के निर्माण से सीमांचल के अलावा नेपाल बंगाल के करोड़ों लोगों को भी लाभ मिलेगा. Tags: Bihar News, Patna airport, Purnia newsFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed