गुजरात चुनाव: कांग्रेस को एक और झटका पूर्व MLA कामिनी बा राठौड़ बीजेपी में हुईं शामिल
गुजरात चुनाव: कांग्रेस को एक और झटका पूर्व MLA कामिनी बा राठौड़ बीजेपी में हुईं शामिल
गुजरात चुनावों (Gujarat Elections) में कांग्रेस (Congress) को एक और झटका मिला है. कांग्रेस नेता और विधायक रहीं कामिनी बा राठौड़ मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल हो गईं. वे देहगाम से 2012 से लेकर 2017 तक विधायक रहीं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाएं हैं.
गांधीनगर. देहगाम से कांग्रेस (Congress) की पूर्व विधायक कामिनी बा राठौड़ मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुई. कामिनी बा 2012 से 2017 तक विधायक रहीं थी, लेकिन वह पिछले चुनाव में हार गईं थीं. हाल ही में कामिनी बा ने एक ऑडियो जारी करते हुए कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेकर टिकटें बेचने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पूरी कांग्रेस पांच लोग मिलकर चलाते हैं. कामिनी बा ने कहा टिकट के सामने पैसे की माँग की शिकायत सीनियर नेताओं को की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, आख़िर में बीजेपी में शामिल होने का मन बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 15:45 IST