विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार क्यों नहीं किया प्रचार सुशील मोदी ने बताई वजह
विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार क्यों नहीं किया प्रचार सुशील मोदी ने बताई वजह
Bihar assembly by-election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में प्रचार नहीं किए जाने को लेकर भाजपा लगातार महागठबंधन पर हमलावर है. इसी क्रम में सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश के राजद कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार नहीं किए जाने की वजह बताई है. उन्होंने राजद और जदयू के विलय का दावा भी किया और जदयू के विधायकों का भाजपा में स्वागत करने की बात भी कही.
हाइलाइट्ससुशील कुमार मोदी का दावा-नीतीश कुमार को है पार्टी टूटने का डर जदयू का राजद में कभी भी हो सकता है विलय- सुशील कुमार मोदी
गोपालगंज. विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन भी राजद और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. गोपालगंज में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का मुख्य कारण हैं प्रत्याशियों के सही चयन नहीं होने का. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की चोट एक बहाना है, असल मामला है प्रत्याशियों के सही चयन नहीं होने का है.
सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि जनता दल यू गोपालगंज और मोकामा के उम्मीदवारों से खुश नहीं हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को डर है कि नहीं विलय करेंगे तो उनकी पार्टी टूट जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का आज तक यही इतिहास रहा है कि विलय करो और अपनी ताकत को बढ़ाओ. इसके पहले आनंद मोहन की पार्टी, राम विलास पासवान की पार्टी, कभी शरद यादव की पार्टी का विलय हुआ.
सुशील मोदी ने कहा कि अब नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों को तय करना है कि उनका भविष्य क्या रहेगा क्योंकि नीतीश कुमार अब अपने पार्टी का नेता नहीं रहनेवाले. पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि जनता दल यू के विधायकों में भगदड़ होगी इसलिए राजद और जदयू का विलय संभव है..
सुशील कुमार मोदी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने समय से पहले उन्होंने एक्सपोज कर दिया था कि साल 2022 के अंत होते-होते या 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे. जगदानंद बाबू का ये बयान भविष्यवाणी नहीं था, बल्कि जो डील हुआ है, उसी डील का एक हिस्सा था.
उन्होंने कहा कि जनता दल यू के विधायक भाजपा में आना चाहते हैं तो भाजपा उनका स्वागत करेगी. क्योंकि बहुत ऐसे जेडीयू के नेता हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है. सुशील कुमार मोदी का ये भी दावा है कि राजद-जदयू के विलय को लेकर जदयू के बहुत बड़ी संख्या में नेता और विधायक हैं, जो भाजपा में आने के लिए प्रयासरत हैं और लगातार संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर भाजपा उनपर विचार करेगी और पार्टी में शामिल करेगी.
पूर्व डिप्टी सीएम ने सुशील कुमार मोदी ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी सुधरनेवाली नहीं है. उनके नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं और कई पर चार्जशीट भी हो चुकी है. इनमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी चार्जशीट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन जीतती है तो फिर जंगलराज का दौर आने का खतरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly by election, Bihar News, Gopalganj news, Sushil kumar modiFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 12:34 IST