कांग्रेस नेता वी शैलजा के घर पर हमला हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

पुलिस का कहना है कि बीते शनिवार को कांग्रेस नेता वी शैलजा के घर पर हमला करने वालों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने घर की दीवारों पर काली स्याही भी छिड़क दी. वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने शैलजा की कथित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है.

कांग्रेस नेता वी शैलजा के घर पर हमला हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
मंगलुरु. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में अज्ञात उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलजा के खिलाफ धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को शैलजा के घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और दीवारों पर काली स्याही छिड़क दी. शैलजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस शैलजा के घर पहुंची और निरीक्षण किया. हमले की जांच अब भी जारी है. VHP ने दी प्रतिक्रिया इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब हाउस के मंच से भगवान राम, हनुमान और देवी सीता के बारे में शैलजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CongressFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 15:02 IST