हरियाणा को मिले 1265 पुलिस जवान CM बोले-अब अपराधियों पर और कसेगी नकेल
हरियाणा को मिले 1265 पुलिस जवान CM बोले-अब अपराधियों पर और कसेगी नकेल
Haryana Police News: मुख्यमंत्री ने इससे पहले परेड की सलामी ली और हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए तत्पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका नैतिक कर्तव्य है कि वह प्रदेश के लोगों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
रोहतक. हरियाणा पुलिस अब और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. इससे अब अपराधियों पर नकेल डालने में सहायता होगी. बुधवार को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में 1265 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड हुई और हरियाणा को 1265 जवान मिल गए हैं. पासिंग ऑउट परेड में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की.
सीएम नायब सैनी ने कह क प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है. सीएम ने कहा कि मानवीय और तकनीकी दक्षता में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है और आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और उसी कड़ी में आज एक नया अध्याय जुड़ा है. प्रदेश में 1265 जवान पुलिस प्रशासन को और मजबूती देंगे और प्रदेश के आमजन को सुरक्षा प्रदान करेंगे.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले परेड की सलामी ली और हरियाणा पुलिस में सेवा देने के लिए तत्पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका नैतिक कर्तव्य है कि वह प्रदेश के लोगों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. किसी भी देश या प्रदेश में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है और अब यह जिम्मेदारी आपके कंधों पर भी है.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेपर रोको गैंग सक्रिय है. वह कभी झूठे आरोप लगाकर भर्ती कैंसिल कराने का प्रयास करता है तो कभी कोर्ट में जाकर खड़ा हो जाता है. हमारी सरकार ने पारदर्शी सिस्टम से भर्ती की है. हरियाणा प्रदेश भर्ती मामले में पूरे देश में एक नजीर बना हुआ है और आज गरीब परिवार का बेटा भी बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी पा रहा है और ये जो 1265 पुलिस के जवान प्रदेश की सेवा के लिए जा रहे हैं, ये भी अपनी मेहनत के बूते यहां तक पहुंचे हैं. मैंने इन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.
Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed