नाम ही नहीं पासपोर्ट भी फेकपाक गई जब वापस आई इंडिया तो तोते उड़ गए

Woman Travels to Pakistan: मुंबई से सटे ठाणे में एक महिला कुछ दिन पहले अचानक पाकिस्तान चली गई थी. वो महिला अब पाकिस्तान से वापस भारत आई है. पुलिस जांच कर रही है की महिला क्या करने पाकिस्तान गई थी?

नाम ही नहीं पासपोर्ट भी फेकपाक गई जब वापस आई इंडिया तो तोते उड़ गए
मुंबई. मुंबई से सटे ठाणे में एक महिला कुछ दिन पहले अचानक पाकिस्तान चली गई थी. वो महिला अब पाकिस्तान से वापस भारत आई है. पुलिस जांच कर रही है की महिला क्या करने पाकिस्तान गई थी? उसे किसने पाकिस्तान भेजा था और क्यूं भेजा था? महिला से तमाम सेंट्रल एजेंसी अभी ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में पूछताछ कर रही हैं. महिला का नाम नगमा अली है, जबकि पासपोर्ट सनम खान के नाम से बनवाया गया था. पुलिस ने बताया कि ठाणे शहर की 23 साल की एक महिला पर जाली दस्तावेजों के जरिये हासिल फर्जी पासपोर्ट और वीजा का उपयोग करके पाकिस्तान की यात्रा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. महिला की पहचान नगमा नूर मकसूद अली उर्फ सनम खान के रूप में हुई है. महिला और एक अज्ञात शख्स जिसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए, उन दोनों पर मुकदमा चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह अपराध मई 2023 और जुलाई 2024 के बीच हुआ है. ‘कुर्सी बचाने का बजट…’ मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोप पर भड़क गईं निर्मला सीतारमण, भरी राज्यसभा में कांग्रेस को सुना दिया वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने अपनी पहचान बदली और महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज हासिल किए. उसने लोकमान्य नगर के एक केंद्र से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया. इन फर्जी दस्तावेजों को फिर उसके पासपोर्ट आवेदन में लगा दिया गया. अधिकारी ने कहा कि इन दस्तावेजों के आधार पर उसने पाकिस्तान के लिए पासपोर्ट और वीजा हासिल किया और पड़ोसी देश की यात्रा की. अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना की जांच जारी है. Tags: Fake Aadhar Card, Pakistan news, Thane news, Thane policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 12:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed