पीके के बगल में बैठा शख्स कोई मामूली आदमी नहीं लालू को कर दिया था पैदल

Bihar Chunav: बिहार चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी को 94 साल के उस समाजवादी नेता का साथ मिल गया है, जिसने लालू यादव कैबिनेट रहते हुए चारा घोटाले से जुड़े एक फाइल पर साइन करने से मना कर दिया था. लालू यादव की राजनीतिक करियर में आखिरी कील इसे माना गया था. पढ़ें वह पुराने किस्से.

पीके के बगल में बैठा शख्स कोई मामूली आदमी नहीं लालू को कर दिया था पैदल