कोविड के बाद स्ट्रोक और ब्रेन अटैक का जोखिम बढ़ा एम्स की डॉक्टर ने कही ये बात
कोविड के बाद स्ट्रोक और ब्रेन अटैक का जोखिम बढ़ा एम्स की डॉक्टर ने कही ये बात
brain attack or stroke in arteries after corona: एम्स की एक रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक पोस्ट कोविड के लक्षणों में ब्रेन और हार्ट में गंभीर जटिलताएं सामने आ सकती है. हालांकि रिसर्च अभी चल रही है लेकिन डॉक्टरों ने पोस्ट कोविड के लक्षणों के प्रति आगाह किया है.
हाइलाइट्सएम्स की प्रोफेसर पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्ट कोविड में कई तरह की जटिलताएं विकसित हो सकती हैकोविड के बाद के लक्षणों को लेकर एम्स में रिसर्च चल रही है कोविड के बाद दिल और दिमाग से संबंधित जटिलताएं बढ़ी हैं
नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना को आए हुए लगभग तीन साल हो गया है लेकिन अब भी यह लोगों की जान ले रहा है. पूरी दुनिया में जैसे ही लगता है कि अब कोरोना का खात्मा हो जाएगा, वैसे ही अगली लहर दस्तक दे देती है. भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. लेकिन कोरोना के बाद लोगों में आ रही जटिलताएं कम नहीं हो रही हैं. एम्स के डॉक्टरों ने कोरोना के बाद के लक्षणों यानी पोस्ट कोविड लक्षणों के प्रति लोगों को आगाह किया है. एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर पद्मा श्रीवास्तव ने कहा है कि पोस्ट कोविड में कई तरह की जटिलताएं हो सकती हैं. खासकर ब्रेन और दिल में.
प्रोफेसर पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि इससे कई तरह की तात्कालिक गंभीर स्थितियां जैसे कि ब्रेन अटैक और धमिनयों और नसों के जरिए दिल में स्ट्रोक आता है. वहीं ब्रेन में सूजन भी बन सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि रिसर्च अभी जारी है, इसलिए फिलहाल इससे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है. एम्स के डॉक्टर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक अध्ययन में दावा किया गया है कि पूरी दुनिया में 14.4 करोड़ लोग लॉन्ग कोविड के शिकार हैं. यानी कोविड होने के बाद उनकी हेल्थ में कई तरह की परेशानियां हैं. मिंट की खबर के मुताबिक यह अध्ययन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेल्यूवेशन द्वारा किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: AIIMS, Corona, Corona news, Corona vaccineFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 09:50 IST