जिसने ट्रंप का सबसे ज्यादा साथ दिया डोनाल्ड ने उसी के डुबा दिए 12 लाख करोड़
Tariff Effect on Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर सिर्फ भारत या दुनिया पर ही नहीं उनके करीबियों पर भी बखूबी हो रहा है. जिस शख्स ने ट्रंप को चुनाव जीतने में सबसे ज्यादा मदद की, उसके भी करीब 12 लाख करोड़ रुपये जनवरी से अब तक डूब चुके हैं.
