अमर प्रेम की अद्भुत कहानीजीवन भी मिसाल मौत भी यादगार मरते दम तक निभाया साथ
Amazing Story: पूर्वी चंपारण के अर्जुन छपरा गांव में पति की मौत के बाद उनकी पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए. आठ दशक का जीवन जी चुके बुजुर्ग दंपती के अटूट प्रेम और एकसाथ मौत की खबर से गांव में मातम छा गया. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया और उनके अमर प्रेम की चर्चा होती रही.
